शिक्षा सत्र 2022 - 23 कक्षा 1ली से 8 वीं छमाही परीक्षा अब जनवरी 2023 में , जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश जारी Education session 2022 - 23 class 1st to 8th half yearly exam now in January 2023, instructions issued by District Education Officer
a2zkhabri.com न्यूज़ - जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा जारी निर्देशानुसार अब छमाही परीक्षा का आयोजन राज्य के निर्देशानुसार माह जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। वहीँ कई जिलों में 16 दिसंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक छमाही परीक्षा आयोजित करने परीक्षा समय सारणी जारी की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा जारी निर्देशानुसार -
समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी/बीआरसी/ संकुल प्राचार्य जिला मुंगेली को निर्देशित किया जाता है कि सत्र 22 - 23 के लिए कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 तक का छमाही परीक्षा माह जनवरी 2023 में आयोजित किया जाना है। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार आपको उपलब्ध कराया जाएगा तथा जिले अंतर्गत संचालित अंग्रेजी माध्यम शाला एवं इग्नाइट स्कूलों में शाला स्तर पर परीक्षा का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली।
अन्य विभागीय खबर 👇-
राज्य परियोजना कार्यालय का निर्देश जारी ,, DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की मिली छूट Education Department - Exemption of payment of amount through PPA under PFMS, permission to pay amount till it is shifted in DSC / ePA mode
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से पूर्व की भांति राशि भुगतान जारी रखने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में जारी निर्देशानुसार 30 नवम्बर तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई थी। वहीँ अब तक DSC / ePA मोड में शिप्ट नहीं होने के कारण पूर्व की भांति PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई है।
आदेश डाउनलोड करें 👇-
अन्य खबर 👇-
6 दिनों की मिलेगी शीतकालीन अवकाश ,, छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश देखें Winter vacation will be available for 6 days, see the order issued by Chhattisgarh Government Education Department
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शासन द्वारा शीतकालीन अवकाश की सूचि जारी कर दी गई है। जारी सूचि अनुसार इस बार 6 दिनों की शीतकालीन अवकाश मिलेगी। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अवकाश सूचि अनुसार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 6 दिनों की शीतकालीन अवकाश मिलेगी। शीतकालीन अवकाश के साथ - साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश , दशहरा दिवाली अवकाश मिलाकर कुल 63 दिनों की छुट्टी मिलेगी। स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2023 से 15 जून 2023 तक रहेगी।
देखें छुट्टी लिस्ट -
0 Comments