राज्य से नहीं मिला प्रश्न पत्र ,, अब 10 जनवरी तक परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश Question paper not received from the state, now instructions to complete the examination by January 10

कक्षा 1 से 8 वीं की अर्धवर्षीक परीक्षा स्थगित ,, अब 10 जनवरी 2023 तक पूरा कराने के निर्देश जारी Question paper not received from the state, now instructions to complete the examination by January 10

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित हो गई है। अब अर्धवार्षिक परीक्षा 10 जनवरी 2023 तक पूरा कराने के निर्देश जारी हो गई है। जारी आदेशानुसार राज्य से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की सभी जिलों में सप्लाई नहीं हो पाई है , लिहाजा स्कूल शिक्षा विभाग को अब शीतकालीन अवकाश के बाद परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लेना पड़ा है। वहीँ हाई एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा पूर्ववत जारी रहेंगे। 

ब्रेकिंग - 13404 पदों में शिक्षक भर्ती ,,, विज्ञापन जारी। 

एससीइआरटी से मिलना था प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका - प्रदेश के सभी स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एससीइआरटी के द्वारा प्रश्न पत्र का सप्लाई करना था।  लेकिन तय समय में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका सप्लाई नहीं होने के कारण 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली अर्धवर्षीक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी जिलों में नए सिरे से समय सारणी जारी की जाएगी। निर्देशानुसार 10 जनवरी 2023 तक परीक्षा संपन्न कराने होंगे। हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा स्थानीय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार जारी रहेगी। 

देखें आदेश - 



अन्य विभागीय खबर - 

राज्य परियोजना कार्यालय का निर्देश जारी ,, DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की मिली छूट Education Department - Exemption of payment of amount through PPA under PFMS, permission to pay amount till it is shifted in DSC / ePA mode

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर DSC / ePA मोड में शिप्ट होने तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से पूर्व की भांति राशि भुगतान जारी रखने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पूर्व में जारी निर्देशानुसार 30 नवम्बर तक PFMS के अंतर्गत PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई थी। वहीँ अब तक DSC / ePA मोड में शिप्ट नहीं होने के कारण पूर्व की भांति PPA के माध्यम से राशि भुगतान की अनुमति दी गई है। 

आदेश डाउनलोड करें 👇- 


Post a Comment

0 Comments