सिर्फ दो दिन खुलेंगे स्कूल ,,, इस माह फिर दो दिनों की रहेगी छुट्टी Government Leave 2021 pdf Download

दिवाली अवकाश के बाद सिर्फ दो दिन खुलेंगे स्कूल ,,उसके बाद छठ पूजा और गुरुनानक जयंती की फिर रहेगी सामान्य अवकाश CG Government Leave 2021 pdf Download 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में दिवाली की एक सप्ताह की छुट्टी के बाद कल से एक बार फिर स्कूल खुलेंगे। स्कूल खुलने के दो दिन बाद छठ पूजा फिर इसी माह गुरुनानक जयंती की एक और अवकाश मिलेगी। इस तरह से नवम्बर माह में दो छुट्टियां और मिलेगी। ज्ञात हो की प्रदेश में एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा और फिर 02 नवम्बर से 06 नवम्बर तक दिवाली अवकाश 07 नवम्बर रविवार इस तरह से पुरे एक सप्ताह बच्चों की स्कूल बंद रही। 

सम्पूर्ण अवकाश सूचि नीचे डाउनलोड करें -  

10 नवम्बर और 19 नवम्बर को रहेगी सामान्य अवकाश - इस माह 10 नवम्बर को छठ पूजा त्यौहार होने के कारण प्रदेश में स्थानीय अवकाश रहेगी वही 19 नवम्बर को गुरुनानक जयंती के कारण पुरे प्रदेश में स्थानीय अवकाश रहेगी। राज्य शासन द्वारा जारी पुरे सत्र की छुट्टी लिस्ट , स्थानीय अवकाश लिस्ट , दिवाली , शीतकालीन ग्रीष्मकालीन अवकाश की सम्पूर्ण लिस्ट आप नीचे क्रमशः डाउनलोड कर सकते है। 

CG Government Leave 2021- छत्तीसगढ़ शासन ने सन 2021 के समस्त सार्वजनिक अवकाश, सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश की सूचि छत्तीसगढ़ राजपत्र के माध्यम से प्रकाशित कराया है। जारी लिस्ट को आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। 

निम्न अवकाश  हुई है जारी - 

1. सार्वजानिक अवकाश। 

2. सामान्य अवकाश। 

3 . ऐच्छिक अवकाश। 

1. सार्वजानिक अवकाश - सार्वजानिक अवकाश में इस बार शासन ने कुल अलग - अलग त्योहारों में कुल 16 दिन को शामिल किया है। 

2. सामान्य अवकाश - सामान्य अवकाश में कुल 23 दिनों की छुट्टी मिली है। लिस्ट को आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। 

3 . ऐच्छिक अवकाश - ऐच्छिक अवकाश में इस वर्ष 51 दिवस को ऐच्छिक अवकाश के अंतर्गत सम्मलित किया है। कोई भी कर्मचारी एक सत्र में 3 ऐच्छिक अवकाश ले सकता है। 

4. स्थानीय अवकास - स्थानीय अवकाश की घोषणा जिले के कलेक्टर द्वारा अलग से की जाएगी। ज्ञात हो की जिले के कलेक्टर अपने जिले में 3 दिनों की स्थानीय अवकाश की घोषणा करते है। 

सभी छुट्टियों की पीडीएफ लिस्ट नीचे डाउनलोड करें👇 - 




Post a Comment

0 Comments