छ.ग. छात्रावास एवं आश्रम शाला में भर्ती CG Hostel And Ashram Shala Recruitment

छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में होगी एएनएम - नर्स की भर्ती , 12 अक्टूबर तक डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित CG Hostel And Ashram Shala ANM , Staff Nurse Recruitment 2021 


a2zkhabri.com रायगढ़ - यदि आप छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में एएनएम एवं स्टाफ नर्स के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो रायगढ़ जिले के अंतर्गत संचालित छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है।अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर दिए गए निर्धारित पते पर जमा करना होगा। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग ले। 

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति देखें - 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग  पदों में भर्ती की जानकारी प्रेषित की है। दी गई जानकारी अनुसार - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत बालिकाओं की सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षित एएनएम - नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। अर्हताधारी आवेदिका अपना आवेदन पत्र निर्धारित पते  द्वारा  स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। 


आवेदन का पता - कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा रायगढ़ , जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अक्टूबर 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2021 तक। 


आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन तैयार कर सभी शैक्षणिक योग्यताओं की स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा रायगढ़ में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। कृपया आवेदन भरते समय - साफ - सुथरा एवं सही सही जानकारी भरें। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदिका रायगढ़ जिले के स्थानीय निवासी एवं अनु.जनजाति वर्ग के होने चाहिए। आवेदिका 12 वीं उत्तीर्ण और बीएससी नर्सिंग या 18 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। वही आवेदिका का नर्सिंग काउन्सिल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर पंजीयन होना चाहिए। 


परिसर में ही करना होगा निवास - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को छात्रावास एवं आश्रमों में ही निवास करना होगा। अन्य विभागीय दायित्यों की निर्वहन हेतु 50 रु. के स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र देना होगा। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य छात्रावास - आश्रमों स्वास्थ्य सुविधा हेतु बालिकाओं को होने वाली विभिन्न बिमारियों एवं परिशानियों से अवगत कराना है। उनके निवारण के सम्बन्ध में आवश्यक चिकित्सकीय ज्ञान देना है। उनके रहन सहन एवं भोजन के क्षेत्र में आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। 

नोट - कृपया अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में कार्यालय अवधि में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


Post a Comment

0 Comments