छत्तीसगढ़ में होगी 301 पदों में पटवारी भर्ती , पटवारी भर्ती स्वीकृति आदेश एवं सिलेबस यहाँ देखें CG Patwari Bharti Syllabus Post - 301
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार राजस्व विभाग के अंतर्गत 301 पदों में पटवारी भर्ती की स्वीकृति मिल गई है। राज्य में अभी पटवारी के 804 पद रिक्त है , लेकिन विभाग ने सिर्फ 301 पदों में भर्ती की स्वीकृति आदेश जारी कर दी है। स्वीकृति आदेश नीचे देख सकते है। विभाग द्वारा बहुत जल्द छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम विज्ञापन जारी होगी। यदि आप भी पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे है , या पटवारी के पदों में जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए सिलेबस के आधार पर अभी से तैयारी शुरू कर पटवारी की नौकरी प्राप्त कर सकते है।
ब्रेकिंग - छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा CG TET 2021 ऑनलाइन आवेदन।
पटवारी भर्ती सिलेबस -
पटवारी भर्ती सिलेबस के अनुसार व्यापम के द्वारा लिखित परीक्षा की आयोजित होगी। लिखित परीक्षा ऑप्शनल पैटर्न पर आधारित होगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नो पर एक अंक निर्धारित होगी। सिलेबस अनुसार किस भाग से कितने प्रश्न और कितने अंक पूछे जायेंगे उसकी जानकारी आप नीचे देख सकते है। विभाग द्वारा जारी पटवारी भर्ती सिलेबस एवं पद स्वीकृति आदेश की कॉपी नीचे डाउनलोड कर सकते है।
पटवारी भर्ती से सम्बंधित अन्य अर्हताएं -
आवेदक की आयु सीमा - पटवारी के पदों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में छूट प्राप्त वर्ग को नियमतः छूट प्रदान की जाती है।
आवेदन शुल्क - पटवारी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 350 रु.
पिछड़ा वर्ग - 250 रु.
ब्रेकिंग - छ. ग. 22 तहसीलों में 308 पदों की बंपर भर्ती।
अनु. जाति, जनजाति, निःशक्त - 200 रु.
आवेदक को उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से करना पड़ता है।
शैक्षणिक योग्यता - पटवारी के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण की प्रमाण पत्र एवं कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि की आवश्यकता होती है।
वेतनमान - पटवारी के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 5200 - 20200 +2400 के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाता है।
नोट - राजस्व विभाग द्वारा पद स्वीकृति आदेश नीचे डाउनलोड करें -
पटवारी भर्ती सिलेबस नीचे देखें -
1. कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान - 20 अंक
2. हिंदी व्याकरण - 10 अंक
3. अंग्रेजी - 10 अंक
4. गणित - 30 अंक
5. सामान्य मानसिक योग्यता - 15 अंक
6. सामान्य ज्ञान - 35 अंक
7. सैम सामयिक घटना क्रम , खेलकूद , देश विदेश - 15 अंक
8. छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी - 15 अंक
विस्तृत सिलेबस , पीडीऍफ़ कॉपी नीचे डाउनलोड करें -
0 Comments