बस्तर फाइटर्स के अंतर्गत निरीक्षक , उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं फाइटर आरक्षक के पदों में होगी भर्ती , भर्ती एवं नियम शर्ते राजपत्र में हुआ प्रकाशित CG Bastar Fighters Recruitment 2021 - 22 CG Rajpatra Adhisuchna
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ गृह पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि प्रदेश में बस्तर फाइटर्स के अंतर्गत निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) , उपनिरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) , सहायक उप निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) , प्रधान आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) एवं फाइटर आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) के पदों में भर्ती हेतु राजपत्र में अधिसूचना जारी हो गई है। राजपत्र में उक्त भर्ती से सम्बंधित समस्त नियम शर्तों का विस्तृत विवरण है जिसे आप नीचे डाउनलोड कर देख सकते है।
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना देखें -
क्रमांक एफ 2 -59 / गृह - दो / 2020 - भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए , छत्त्तीसगढ़ के राज्यपाल , एतदद्वारा , छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (बस्तर फाइटर्स ) में बस्तर संभाग के जिलों के अभ्यर्थियों की फाइटर आरक्षक के पद पर भर्ती के सम्बन्ध में नियम एवं शर्ते बनाई गई है। जिसे आप नीचे डाउनलोड कर विस्तार से अध्ययन कर सकते है।
बस्तर फाइटर्स भर्ती अधिसूचना द्वारा जारी विवरण अनुसार छत्तीसगढ़ गृह पुलिस विभाग में निम्न पदों में भर्ती होगी , पद विवरण एवं संख्या की जानकारी देखें -
पद का नाम -
निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - 35
उपनिरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - 56
सहायक उप निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - 77
प्रधान आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - 525
फाइटर आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - 2100
कुलपद - 2793
नोट - वर्तमान में 2100 (फाइटर आरक्षक) के पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग एवं शासन से स्वीकृति मिली है। में भर्ती की स्वीकृति मिलते ही उन पदों में भी भर्ती की जाएगी।
शारीरिक अर्हता - उक्त पदों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के पास निम्न लिखित शारीरिक अर्हता अनिवार्य रूप से होने चाहिए -
( क ) ऊंचाई - 163 सेमी - (सामान्य वर्ग , अनु. जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष अभ्यर्थी हेतु )।
150 वर्ग सेमी या उससे अधिक - अनु. जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु।
153 वर्ग सेमी या अधिक (सामान्य वर्ग , अनु. जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अभ्यर्थी हेतु )।
( ख ) सीना -
बिना फुलाए 79 सेमी ( st को छोड़कर अन्य सभी वर्ग )
फुलाने पर - 84 सेमी ( st को छोड़कर अन्य सभी वर्ग )
अनु. जनजाति हेतु -
बिना फुलाए 74 सेमी
फुलाने पर - 79 सेमी
लम्बी कूद - 20 अंक
ऊँची कूद - 20 अंक
गोला फेंक - 20 अंक
100 मीटर दौड़ - 20 अंक
3000 मीटर दौड़ - 20 अंक
वेतनमान - पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान निर्धारित की गई है -
निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 9
उपनिरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 8
सहायक उप निरीक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 6
प्रधान आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 5
फाइटर आरक्षक (बस्तर फाइटर्स ) - वेतन मेट्रिक्स लेवल - 4
वेतन का भुगतान प्रथम तीन वर्ष क्रमशः 70 , 80 एवं 90 फीसदी के आधार पर भुगतान होगा।
नोट - अन्य सभी जानकारी , सम्पूर्ण नियम शर्तों की जानकारी हेतु नीचे दी गई राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना को डाउनलोड कर पढ़ें।
बस्तर फाइटर्स भर्ती ( नियम एवं शर्ते ) राजपत्र में प्रकाशित यहाँ देखें।
0 Comments