3261 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती , योग्यता 10 वीं , 12 वीं पास , देखें नोटिफिकेशन SSC Bharti Notification 2021 - 2022

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर , 3261 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू SSC Bharti Notification 2021 - 2022 , SSC Recruitment 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क, तकनीकी सहायक , कम्प्यूटर सहायक , स्टाफ कार ड्राइवर , मुनीम, संरक्षण सहायक एवं बीज विश्लेषक सहित अन्य रेगुलर पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है।

ब्रेकिंग - नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू। 

यदि आप भी कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत (एसएससी) उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पहले देखें उसके बाद आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार केंद्र सरकार के 271 विभागों में नियमित भर्ती होना है। क्लर्क, तकनीकी सहायक , कम्प्यूटर सहायक , स्टाफ कार ड्राइवर , मुनीम, संरक्षण सहायक एवं बीज विश्लेषक सहित अन्य पदों में ऑनलाइन आवेदन 24 सितम्बर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 

ब्रेकिंग - फ़ूड इन्स्पेक्टर / खाद्य निरीक्षक भर्ती हेतु मंत्रालय से नई अधिसूचना जारी। 

आवेदन शुल्क भुगतान - कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्ग वार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

      सामान्य वर्ग - 100 रु.

      पिछड़ा वर्ग - 100 रु. 

     अनु. जाति एवं जनजाति - निःशुल्क 

     महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क 

     पीडब्ल्यूडी - निःशुल्क 

     भुतपूर्व सैनिक - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

इसे भी देखें - पंचायत विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी , देखें विज्ञापन। 

आरक्षणवार पद विवरण - 

     सामान्य - 1366 

     पिछड़ा वर्ग - 788 

     अनु. जाति - 477 

     अनु. जनजाति - 249 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 सितम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2021 तक। 

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि - जनवरी / फरवरी 2022 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है कृपया पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु नीचे दिए विभागीय निटिफिकेशन को देखें। 

इसे भी देखें - शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन जारी। 

ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन लिंक - https://ssc.nic.in/Registration/Home पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अथवा ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे देखें - 

ऑनलाइन आवेदन लिंक https://ssc.nic.in/Registration/Home

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को देखें। 

एसएससी द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments