पंचायत विभाग में निकली सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, लेखापाल सहित अन्य पदों में बम्पर भर्ती CG Panchayat Department Latest Vacancy

रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंचायत विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी , देखें आवेदन करने के सभी नियम एवं शर्ते CG Panchayat Department Latest Vacancy 2021 

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि अभी हाल ही पंचायत विभाग द्वारा सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, लेखापाल , समन्वयक तकनीकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर , कार्यक्रम अधिकारी , सहायक प्रोग्रामर , तकनीकी सहायक सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। 

विभागीय नोटिफिकेशन देखें - 

कार्यालय जिला पंचायत GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) द्वारा जारी विज्ञापन एवं छ,ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2404 / आर - 1889 / 2020 /22 - 1 दिनांक 23.06.21 के तहत नवीन जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के अंतर्गत महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन हेतु सहायक ग्रेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य, लेखापाल , कंप्यूटर प्रोग्रामर , कार्यक्रम अधिकारी , सहायक प्रोग्रामर सहित अन्य पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड भर्ती , देखें विवरण। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

     सहायक ग्रेड

     डाटा एंट्री ऑपरेटर

     भृत्य

     लेखापाल 

     समन्वयक तकनीकी

इसे भी देखें - श्रमिक कार्ड तत्काल बनवाएं - मुख्यमंत्री। 

     कंप्यूटर प्रोग्रामर 

     कार्यक्रम अधिकारी 

     सहायक प्रोग्रामर 

     तकनीकी सहायक

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 अगस्त 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

इसे भी देखें - केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा , ऑनलाइन आवेदन शुरू। 

आवेदन की तिथि - 

डाक के द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 21 सितम्बर 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अक्टूबर 2021 तक। 

आवेदन भेजने का पता - परियोजना निदेशक , जिला पंचायत (DRDA ) जिला गौरेला - पेंड्रा - मरवाही छत्तीसगढ़ 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। जैसे - भृत्य हेतु 5 वीं उत्तीर्ण। पदवार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु नीचे विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें। 

नोट - आवेदन फॉर्म सहित सम्पूर्म जानकारी , नोटिफिकेशन को नीचे डाउनलोड करें - 







Post a Comment

1 Comments

  1. भाई फॉर्म को भेजो ना मिल नही रहा और इसमें zoom भी नहीं हो रहा 7869623598 मेरा नंबर है

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)