अब शिक्षकों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग , हस्ताक्षर पंजी का फोटोकापी भेजेंगे व्हाट्सएप्प ग्रुप में , आदेश जारी Teachers Will Now Have Online Monitoring Order Issued

शिक्षा अधिकारी का फरमान , प्राचार्य , व्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक एवं कार्यालयीन कर्मचारियों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग , आदेश जारी Teachers Will Now Have Online Monitoring Order Issued 

a2zkhabri.com रायगढ़ - जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने शिक्षकों, प्राचार्यों, व्याख्याताओं एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति के मॉनिटरिंग के सम्बन्ध में बड़ा आदेश जारी किया है। अब शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों / अधिकारियों (प्राचार्य , व्याख्याता , शिक्षक , सहायक शिक्षक , व्यायाम शिक्षक ) को व्हाट्सएप्प ग्रुप में अपने समस्त स्टाफ के उपस्थिति पंजी का फोटो व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर करना होगा। मॉनिटरिंग के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है। 

शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार संचालित सभी शालाओं में कार्यरत प्राचार्य , व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारी नियमित समय में अपने विद्यालय में उपस्थिति देकर अपना दैनिक कार्य करना सम्पादित करेंगे। समीक्षा बैठकों में चर्चा के दौरान एवं निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल में कार्यरत कुछ कर्मचारी विलम्ब से आते है तथा बिना कारण के अनुपस्थित रहते है। शालाओं में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। 

ब्रेकिंग - सहायक शिक्षकों को जल्द मिलेगी सौगात,, होगी वेतन विसंगति दूर। 

ऐसी होगी मॉनिटरिंग - मॉनिटरिंग करने के लिए जिला स्तर से प्रतिदिन जिले के व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रत्येक विकास खंड से 5 से 7 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम शेयर किया जाएगा। जिस विद्यालय का नाम शेयर होगा सम्बंधित स्कूल , स्कूल लगने के आधे घंटे के अंदर उपस्थिति पंजी का पीडीएफ फार्मेट में फोटो शेयर करेगा। इस कार्य में सभी प्राचार्यों की जवाबदारी होगी कि सभी उपस्थित शिक्षक एवं कर्मचारी के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर हो। यदि कोई कर्मचारी अवकाश में है तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। 

ब्रेकिंग - दशहरा, दिवाली  शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की संभावित सूचि जारी। 

मिडिल और प्राथमिक शाला का भी होगा मॉनिटरिंग - सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अपने ग्रुप में 05 मिडिल स्कूल एवं 10 प्रायमरी स्कूल के उपस्थिति पंजी  निरिक्षण करेंगे। विकासखंड स्तरीय ग्रुप में भी 10 प्राथमिक एवं 5 मिडिल स्कूलों के नाम शेयर किए जायेंगे। इस तरह से एक सप्ताह के भीतर सभी स्कूलों के उपस्थिति पंजी का ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो जाएगी। इस हेतु सभी अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने निर्देश दिए गए है। 

इसे भी देखें - सत्र 2021 - 22 सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट यहाँ डाउनलोड करें। 

स्कूलों के नाम हो सकते है रिपीट - यदि आज जिस स्कूल के उपस्थिति पंजी का ऑनलाइन निरिक्षण किया गया उसी स्कूल का अगले दिन दोबारा पुनः फिर किया जा सकता है। इस कार्य हेतु जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति की जा सकती है। विकास खंड स्तर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी नोडल नियुक्ति करने की जानकारी एवं सूचि मोबाइल नंबर सहित जिला कार्यालय को सूचित करेंगे। 

आदेश नीचे डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments