बिग ब्रेकिंग - कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का पुनः होगा बेसलाइन आकलन , संचालनालय का आदेश जारी Baseline Assesment Will Be Done Again For The Remaining From Class 1 to 8 , Time Table Release

लोक शिक्षण संचालनालय का बड़ा आदेश , कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का पुनः बेसलाइन आकलन करने निर्देश जारी Baseline Assesment Will Be Done Again For The Remaining From Class 1 to 8 , Time Table Release 

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का पुनः बेसलाइन आकलन लेने निर्देश जारी किया है। अब 100 % बच्चों का पुनः दोबारा बेसलाइन आकलन किया जायेगा। ऐसे बच्चे जो पहले आकलन में उपस्थित थे उनका भी दोबारा बेसलाइन आकलन किया जायेगा। जारी निर्देशानुसार पुरे राज्य में 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2021 तक बेसलाइन आकलन कक्षा 1 से 8 तक पुनः लेने निर्देशित किये है। ज्ञात हो की प्रदेश में दो सप्ताह पहले ही राज्य स्तरीय बेसलाइन आकलन का कार्य पूरा हुआ था। 

इसे भी देखें - बेसलाइन आकलन कक्षा 1 से 8 सभी विषयों के प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें। 

लोक शिक्षण संचालनालय की 15 सितम्बर 2021 को बेसलाइन आकलन के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक हुई थी। समीक्षा के दौरान पता चला की राज्य  32 % प्रतिशत बच्चों का ही बेसलाइन आकलन हो पाया था। वही आकलन की इस प्रविष्टि में केवल 50% शिक्षक ही बेसलाइन डाटा एंट्री किये है। आकलित विद्यार्थियों में लगभग 76 प्रतिशत बच्चे अपने कक्षा  अनुरूप ही पाया गया है। जो कोरोना काल में संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। 

ब्रेकिंग - शिक्षकों के पढ़ाने के आलावा 36 कार्य,, ऐसे में कैसे आएगी शिक्षा गुणवत्ता। 

अतः समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार विद्यालयों में निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें -

1. कक्षा 1 से 8 के बच्चों का पुनः आकलन किया जाए। पूर्व में जारी प्रश्नपत्र का ही उपयोग करें। 

2. कक्षा 1 से 8 के बच्चों का शतप्रतिशत आकलन 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक करें। 

3. आकलन पश्चात संकुल स्तर पर बैठक आयोजित कर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन स्कूल बदलकर करवाया जाये। मूल्यांकन कार्य में आधे शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाए और आधे शिक्षक उक्त अवधि में स्कूल का संचालन करेंगे। 

4. कक्षा 1 , 2 , 3 तथा 6 तक के बच्चों के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 30 सितम्बर को तथा कक्षा 4, 5, 7 एवं 8 के बच्चों का मूल्यांकन 01 अक्टूबर को संकुल में किया जाए। 

इसे भी देखें - कक्षा 3  , 5 , 8 एवं 10 की नेशनल अचीवमेंट सर्वे सेम्पल पेपर यहाँ देखें, नवम्बर में होगी जाँच। 

5. संकुल स्तर पर ही आकड़ों की प्रविष्टि 04 एवं 05 अक्टूबर को किया जाए। ध्यान रहे इस अवधि में स्कूल बंद नहीं करना है। पोर्टल में अंकों की प्रविष्टि हेतु एडिट का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा। 

6. आकलन सम्बन्धी समस्त दायित्व संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक की होगी। जिस संकुल में आकलन की प्रविष्टि 95 प्रतिशत से कम होगी तो संकुल प्राचार्य एवं समन्वयक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

7. जिले एवं संभाग स्तरीय परफॉर्मेंस की समीक्षा राज्य स्तर से की जाएगी। अतः अभियान को समस्त संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी गंभीरता पूर्वक लेवे और कार्यक्रम का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें। 

8. सभी उत्तर पुस्तिका को स्कूल में सुरक्षित करके रखें , निरिक्षण के दौरान उत्तर पुस्तिका दिखाना होगा। राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग में सभी संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी अवश्य जुड़ेंगे ताकि प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त होती रहे। 

संचालनालय द्वारा जारी आदेश की पीडीएफ कॉपी देखें और डाउनलोड करें - 

पीडीएफ कॉपी यहाँ  देखें। 

Post a Comment

0 Comments