खाद्य निरीक्षक , सहायक ग्रेड , डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से सहमति जारी CG Food Inspector Recruitment Notification

छ. ग. शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से आदेश जारी, फ़ूड इन्स्पेक्टर सहित अन्य पदों में मिली भर्ती की स्वीकृति CG Food Inspector , Data  Entry Oprator , Assistant Grade, Recruitment Notification 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास खाद्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि छत्त्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्त एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से मिलने वाले सहमति के सन्दर्भ  जारी हुए है। अब विभाग द्वारा बहुत जल्द खाद्य निरीक्षक , शीघ्र लेखक वर्ग - 3 , स्टेनोटेपिस्ट, सहायक ग्रेड - 03 एवं डाटा एंट्री आपरेटर के पदों में अविलम्ब भर्ती होने वाली है। 

खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश देखें - 

छत्तीसगढ़  शासन खाद्य नागरिक आपूर्त एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार ज्ञापन क्रमांक 887 / स्था- संस्था/ 122 / 2021 दिनांक 23.06.2021 एवं ज्ञापन क्रमांक 829 / स्था।संस्था / 182 - 21 / 2021 दिनांक 18.06.2021 के अंतर्गत संदर्भित ज्ञापनों का कृपया अवलोकन करें। राज्य शासन एतद द्वारा संचालनालय के अंतर्गत खाद्य निरीक्षक  लिपिकीय अमले की निम्नलिखित पदों में भरे जाने की स्वीकृति प्रदान करता है। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     खाद्य निरीक्षक - 84 

     शीघ्र लेखक - 01 

     स्टेनोटायपिस्ट - 01 

     सहायक ग्रेड - 03 

     डाटा एंट्री आपरेटर ( संविदा ) 91 

     कुलपद - 180 

छत्त्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश देखें - 


Post a Comment

0 Comments