CG शिक्षा विभाग - अगले माह छमाही परीक्षा और मिडलाइन आकलन , देखें संशोधित वार्षिक शैक्षिक कैलेण्डर CG Education Department Released Revised Annual Calender

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित  वार्षिक शैक्षिक कलेण्डर CG Education Department Released Revised Annual Calender 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने शिक्षा सत्र 2021 - 22 हेतु नया संशोधित वार्षिक शैक्षिक कलेण्डर जारी किया है। ज्ञात हो कि पूर्व में जारी वार्षिक शैक्षिक कैलेण्डर में मामूली परिवर्तन करते हुए शिक्षक सत्र 2021 - 22 हेतु नई शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दी गई है। जारी कैलेण्डर अनुसार अगले माह दिसम्बर में छमाही परीक्षा और मिडलाइन आकलन लिया जाना है। पूर्व में जारी अन्य सभी दिशा निर्देश मान्य होंगे। 

नई शैक्षिक कैलेण्डर डाउनलोड करें - 




ग्रेड निर्धारण - प्रगति पत्रक में बेसलाइन , मिडलाइन एवं एंडलाइन के ग्रेड को भरा जायेगा। ग्रेड का निर्धारण निम्नानुसार होगा - 

91 से 100 प्रतिशत - A +

81 से 90 प्रतिशत - A 

71 से 80 प्रतिशत - B+

61 से 70 प्रतिशत - B 

51 से 60 प्रतिशत - C +

41 से 50 प्रतिशत - C 

33 से 40 प्रतिशत - D

33 से नीचे - E 

नोट - प्रगति पत्रक नमूना , कक्षा 1 से 08 ब्लूप्रिंट , बेसलाइन आकलन सेम्पल पेपर एवं आकलन से सम्बंधित अन्य दिशा निर्देश नीचे डाउनलोड करें - 

👉दिशा निर्देश पीडीएफ डाउनलोड यहाँ करें। 

👉पूर्व में जारी वार्षिक कैलेण्डर यहाँ देखें। 

अन्य प्रमुख खबर - 

निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 03 प्रश्नोत्तरी यहाँ देखें। 


दीवाली, शीतकालीन , ग्रीष्मकालीन अवकाश सूचि जारी। 

Post a Comment

0 Comments