CG शिक्षा विभाग ब्रेकिंग - शैक्षणिक कैलेण्डर 2021 - 22 जारी Chhattisgarh Academic Calender 2021 - 22 Release

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कैलेण्डर 2021 - 22 किया जारी , देखें कब होगी अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाएं Chhattisgarh Academic Calender 2021 - 22 Release 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2021 - 22 हेतु शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार माह जून 2021 से अप्रैल 2022 की कार्य योजना बनाई गई है। सभी कार्ययोजना को नियत समय पूर्ण करना अनिवार्य होगा। स्कूल नहीं खुलने की स्थिति में उक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन वर्चुअल माध्यम से कराना होगा। 

इसे भी देखें - संकुल समन्वयक को तीन कालखंड पढ़ाने अनिवार्य , नई आदेश जारी , कई संकुल समन्वयक स्कूल से नदारद। 

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद स्कूलों को 02 अगस्त 2021 से खोला गया है। हालाँकि अभी स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। वही कक्षा 6 वीं, 7 वीं एवं 9 वीं , 11 वीं के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। उन्हें पूर्व की भांति ऑनलाइन के माध्यम से ही पढ़ाया जा रहा है। 

इसे भी देखें - फ्री में बनवाएं आयुष्मान कार्ड , 05 लाख तक होगा मुफ्त इलाज। 

जारी शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसका परिणाम जनवरी में जारी करना होगा। अप्रैल में वार्षिक परीक्षा एवं राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त परीक्षा अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। अप्रैल के अंतिम में परीक्षा परिणाम जारी होगी वही 01 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगी। 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर  विस्तृत दिशा निर्देश की कॉपी नीचे डाउनलोड कर अध्ययन करें - 





Post a Comment

0 Comments