छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10 वीं , 12 वीं मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आवेदन तिथि का ऐलान CG 10Th , 12Th Board Exam Form Apply Online 2022
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के तारीखों का ऐलान हो चूका है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार 16 अगस्त 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक भरे जाएंगे। कक्षा 10 वीं , 12 वीं के नियमित एवं अनुतीर्ण छात्र निर्धारित तिथि से मंडल के पोर्टल www.vidia.cgbse.nic.in पर दिए गए जानकारी अनुसार भर सकते है।
छ. ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी विस्तृत निर्देश डाउनलोड करें -
1. वर्ष 2021 में कक्षा 9 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी।
2. वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल , रायपुर की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी।
3. वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल , रायपुर समकक्ष अथवा अन्य मंडल , निकायों की कक्षा 10 में प्रथम बार अनुत्तीर्ण छात्र।
4. सत्र 2019 - 20 में कक्षा 9 वीं उत्तीर्ण परीक्षार्थी जो कारण से सत्र 2020 - 21 की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में न बैठा हो वह एक वर्ष के गेप सर्टिफिकेट के साथ परीक्षा में आवेदन कर सकता है।
हायर सेकेंडरी (नियमित ) कक्षा 12 वीं के परीक्षा में फार्म भरने हेतु पात्र छात्र -
1. कक्षा 11 वीं वर्ष 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण छात्र।
2. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कक्षा 12 वीं में प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी।
3. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड समकक्ष अन्य बोर्ड या निकायों से प्रथम बार अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी।
4. 2019 - 20 में 11 वीं उत्तीर्ण लेकिन किसी कारण वश - 2020 - 21 के 12 वीं कक्षा के परीक्षा में नहीं सम्मिलित होने वाले छात्र , एक वर्ष के गेप सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते है।
शुल्क विवरण -
परीक्षा शुल्क रूपये - 200 रु.
अंकसूची शुल्क रूपये - 70 रु.
प्रायोगिक शुल्क रूपये - 60 रु. प्रति प्रायोगिक विषय
नामांकन शुल्क रूपये - 60 रु.
पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क - 60 रु. हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु
अतिरिक्त विषय शुल्क रूपये - 80 रु.
अन्य सभी जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी नीचे दिए गए आदेश निर्देश की कॉपी को डाउनलोड करें -
0 Comments