छ.ग. विद्युत् विभाग में निकली 707 पदों में की बंपर भर्ती CG Electricity Department Recruitment For 707 Posts View Advertisement

छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी जूनियर इंजीनियर और आपरेटर के पदों में बम्पर भर्ती , 29 से ऑनलाइन आवेदन शुरू CG Electricity Department Recruitment For 707 Posts View Advertisement 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में एक बार फिर 707 पदों में भर्ती होने जा रही है। जारी विज्ञापन अनुसार 400 पद डाटा एंट्री आपरेटर के वही 307 पद जूनियर इंजीनियर के है। सरकारी बिजली कंपनी ने जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 707 पदों पर नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये है। जारी विज्ञापन अनुसार वितरण कंपनी, उत्पादन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के 307 पद जई के और 400 पद डाटा एंट्री आपरेटर के होंगे। 

विभागीय नोटिफिकेशन देखें - 

बिजली कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि वितरण कंपनी में 193 , उत्पादन में 62 , और ट्रांसमिशन कंपनी में 12 जेई की भर्ती होगी। इनमे इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रानिक्स , मैकनिकल , कंप्यूटर साइंस, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी संकाय के पद है। वही सिविल 40 पद , इसी तरह डाटा एंट्री आपरेटर के 50 पद  एंट्री आपरेटर ट्रांसमिशन और 350 पद वितरण कंपनी में रखे जायेंगे। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड बम्पर भर्ती, देखें अधिसूचना। 

बस्तर और सरगुजा संभाग में 112 पदों में भर्ती - वितरण कंपनी में बस्तर क्षेत्र में 68 और सरगुजा क्षेत्र में 44 पदों में भर्ती होगी। इस तरह से बस्तर और सरगुजा संभाग में कुल 112 पदों में भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा संभाग के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उक्त संभाग के स्थानीय निवासी होने चाहिए। रायपुर , बिलासपुर, रायगढ़ , दूर और राजनांदगाव क्षेत्र के लिए डाटा एंट्री आपरेटर के 238 पद है , जिनके लिए पुरे प्रदेश के मूलनिवासी आवेदन कर सकते है। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ पंचायत विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा - 

डाटा एंट्री आपरेटर - 19800 - 60800 पे मेट्रिक्स लेवल 4 

जूनियर इंजीनियर - 35400 - 112400 पे मेट्रिक्स लेवल 8 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 29 सितम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (संशोधित ) - 11 नवम्बर 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की संसोधित तिथि - 18 नवम्बर 2021 तक। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

ज्ञात हो की इससे पहले विद्युत् विभाग के अंतर्गत 3000 पदों में लाइनमेन की भर्ती की गई है। जिसमे आवेदन प्रक्रिया हाल ही में पूर्ण हुई है। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। और आप 8 ,10 , 12 कक्षा उत्तीर्ण है तो नियमित रूप से आप हमारे विभागीय वेबसाइट - a2zkhabri.com पर विजिट कर सकते है। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन लेटेस्ट जॉब वेकेंसी सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी अपलोड की जाती है। कृपया इस जानकारी को सभी ग्रुप में अवश्य शेयर करे ताकि किसी बेरोजगार भाइयों की भला हो सके।,,,, धन्यवाद 

विभागीय नोटिफिकेशन नीचे देखें - 

👉विद्युत् विभाग 707 पदों में डाटा एंट्री आपरेटर और जिनियर इंजिनियर भर्ती विस्तृत नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments