आज स्कूलों में NAS नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 परीक्षा NAS (National Achievement Survey ) 2021 Guidline And Exam Time Table Released

नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021 परीक्षा समय सारिणी एवं दिशा निर्देश जारी , राज्य में 12 नवबंर को आयोजित होगी परीक्षा NAS (National Achievement Survey ) 2021 Guidline And Exam Time Table Released 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कक्षा 3 री, 5 वीं , 8 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर की जाँच 12 नवम्बर 2021 को होगी। राज्य की सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे किस विषय में कमजोर है तथा किस विषय की पाठ्य वस्तु उन्हें समझ नहीं आती यह जानने के  बच्चों का मूल्यांकन किया जाना है। 12 नवम्बर 2021 को National Achievement Survey (NAS) की टीम स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जाँच करेगी। 

NAS मॉक टेस्ट - 2 प्रश्न पेपर यहाँ देखें। 

NAS 2021 सर्वे के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश सहित परीक्षा समय सारिणी जारी हो गए है। जारी दिशा निर्देशानुसार राज्य में 12 नवम्बर को चयनित स्कूलों में NAS सर्वे टीम जाएगी और परीक्षा लेगी। परीक्षा कक्षा 3 री, 5 वीं , 8 वीं एवं 10 वीं पढ़ने वाले बच्चों का होगा। चयनित स्कूलों की जिलावार सूचि जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश नीचे क्रमशः देख सकते है। 

NAS परीक्षा समय सारिणी देखें - 

परीक्षा तिथि - 12 नवम्बर 2021 

कक्षा - 3 री एवं 5 वीं  -समय - 90 मिनट , परीक्षा प्रारम्भ 10:30 से 12:00 तक 

कक्षा - 8 वीं एवं 10 वीं  -समय - 120 मिनट , परीक्षा प्रारम्भ 10:30 से 12:30 तक 

विभाग द्वारा जारी विस्तृत आदेश कॉपी एवं पीडीएफ कॉपी नीचे डाउनलोड करें 👇- 





पीडीएफ / pdf फ़ाइल डाउनलोड करें 👇

NAS सर्वे परीक्षा हेतु जारी विस्तृत दिशा निर्देश pdf फ़ाइल यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments