रोजगार मेले का आयोजन 12 नवम्बर को , 324 पदों में होगी भर्ती CG District Wise Rojgaar Mela 2021 - 22
a2zkhabri.com मुंगेली - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों पास रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि मुंगेली जिला कलेक्टर अजित वसंत निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
ब्रेकिंग - मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की बम्पर भर्ती।
ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों भर्ती।
जिला रोजगार कार्यालय मंडी परिसर में आयोजित होगी रोजगार केम्प - जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर संचालित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 12 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी कि रोजगार मेले में प्लेसमेंट एजेंसी विकन स्टफिंग बिलासपुर द्वारा 324 पदों पर भर्ती की जाएगी।
निम्न पदों होगी भर्ती - रोजगार मेले के माधयम से निम्न पदों में भर्ती होगी -
सेल्समेन
मार्केटिंग अकाउंटेंट
काउंटर सेल्स
एच आर टेक्नीशियन
कैनोपी
वेटर
ड्राइवर
सुपरवाइजर
गार्ड
हाउसकीपिंग
मैनेजर
फार्मासिस्ट
बीडीए मार्केटिंग मैनेजर
पीएचपी डेवलेपर
ग्राफिक डिजाइनर
कुलपद - 324
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास 12 वीं उत्तीर्ण , स्नातक , फार्मेसी , एमबीए , कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग एवं कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान होने चाहिए।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ मंत्रालय में निकली 12 वीं पास हेतु बम्पर भर्ती।
समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होवें - प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना समस्त दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी एवं मूल प्रति के साथ उपस्थित होवें। साथ ही फोटोग्राप्स भी , आधार कार्ड , पेनकार्ड , परिचय पत्र आदि भी साथ में रखें। समय का विशेष ध्यान देवें।
स्वामी आत्मानाद स्कूल में भी भर्ती जारी - मुंगेली जिले के अंतर्गत संचालित मुंगेली , पथरिया एवं लोरमी में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं जगन्नाथ स्कूल अंग्रेजी मीडियम में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के शिक्षक , सहायक ग्रेड, ग्रंथपाल, भृत्य आदि की पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
👉स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments