छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा होगी मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों में भर्ती , व्यापम द्वारा जारी प्रेस वज्ञप्ति नीचे देखें CG Vyapam Bharti Mandi Nirishak Post - 168
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों में भर्ती प्रक्रिया जो कोरोना के कारण स्थगित हुई थी वह पुनः शुरू हो रही है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के 168 पदों में 28 नवम्बर को भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से ली जाएगी। उक्त पदों में आवेदन की प्रक्रिया मार्च - अप्रैल में पूर्ण हो गई थी। आवेदन की तिथि को अब दोबारा नहीं बढ़ाया जा रहा है। पूर्व में भरे आवेदन के आधार पर ही 28 नवम्बर 2021 को परीक्षा होगी। व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति नीचे डाउनलोड कर सकते है।
👉एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ ओपन करें।
इसे भी देखें -22 तहसीलों में 308 पदों की नियमित भर्ती , देखें विज्ञापन।
यदि आप छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के पदों में पूर्व में आवेदन कर चुके थे या आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञपति एवं मंडी बोर्ड द्वारा जारी विस्तृत विभागीय विज्ञापन , सिलेबस को आप नीचे देख सकते है।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ 300 पदों में वनरक्षक भर्ती , पद सेटअप जारी।
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छ. ग. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संचालक मंडल की अनुमति के परिपेक्ष में राज्य मंडी बोर्ड सेवा संवर्ग के तृतीय श्रेणी सेवा विनियम 1998 के प्रावधान अनुसार कृषि उपज मंडी समितियों के लिए स्वीकृत पदों के अंतर्गत रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से छत्तीसगढ़ की व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ 301 पदों में पटवारी भर्ती , देखें सिलेबस।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
मंडी निरीक्षक - 22
मंडी उप निरीक्षक - 146
कुलपद - 168
आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देख सकते है।
व्यापम द्वारा जारी परीक्षा आदेश डाउनलोड करें -
व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें।
निर्धारित वेतन - मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा -
मंडी निरीक्षक - लेवल 7 वेतन मेट्रिक्स - 28700 - 91300
मंडी उपनिरीक्षक - लेवल 6 वेतन मेट्रिक्स 25300 - 80500
शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए।
परीक्षा तिथि - 28 नवम्बर 2021
आवेदक की आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।
अन्य सभी जानकारी हेतु नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें -
मंडी बोर्ड द्वारा जारी विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments