ब्रेकिंग - छ.ग. व्यापम सहायक संपरीक्षक भर्ती विज्ञापन जारी CG Vyapam Jyeshtha Samparikshak , Sahayak Samparikshak Bharti Notification

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक , सहायक संपरीक्षक के पदों में भर्ती हेतु संचालनालय छ.ग. राज्य परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी CG Vyapam Jyeshtha Samparikshak , Sahayak Samparikshak Bharti Notification 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक के पदों में सरकारी नौकरी भर्ती का इंतजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु बड़ी खुशखबरी है।  क्योंकि उक्त पदों में भर्ती हेतु 05 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगी। उक्त पदों में भर्ती हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं सम्पूर्ण अर्हता सम्बंधित जानकारी संचालनालय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा द्वारा जारी कर दी गई है। व्यापम द्वारा आयोजित उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। नया रायपुर दिनांक 21.09.2021 के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अधीन संचालनालय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर , बिलासपुर , राजनांदगांव, जगदलपुर , रायगढ़ , अंबिकापुर एवं अन्य कार्यालय में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक तृतीय श्रेणी , लिपिक वर्गीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया छ. ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर 05 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। 

👉ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के पदों में होगी बंपर भर्ती। 

👉01 अप्रैल से रेगुलर चपरसी भर्ती आवेदन शुरू , देखें विज्ञापन। 

परीक्षा कार्यक्रम - 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 05 नवम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - (संशोधित ) 25  नवम्बर 2021 तक 

त्रुटि सुधार - 26 से 28 नवम्बर 

व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड - 02 दिसम्बर 2021 

परीक्षा की संभावित तिथि - ( संसोधित ) 02 जनवरी 2022 

परीक्षा समय -  09 बजे  से 12:15 बजे तक। 

परीक्षा केंद्र - परीक्षा केंद्र प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालय। 

सीधी भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण - 

     पदनाम - ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक 

     वेतनमान

     ज्येष्ठ संपरीक्षक - लेवल 8 मूलवेतन 35400 रु.

     सहायक संपरीक्षक - वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 मूलवेतन 25300 रु. 

     पद श्रेणी - तृतीय 

     कुलपद - 65 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों  करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। शैक्षणिक अर्हता की अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड कर पढ़ें। 

निर्धारित आयु सीमा -  निम्नानुसार न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में होने चाहिए - 

ज्येष्ठ संपरीक्षक - न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35  वर्ष 

सहायक संपरीक्षक - न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष। 

नोट - आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन हेतु व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में 200 प्रश्नो का  पत्र होगा जिसमे सामान्य अध्ययन  के 100 प्रश्न तथा हिंदी के 100 प्रश्न होंगे। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें - 

विभागीय विज्ञापन देखें 👇-

👉ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

व्यापम द्वारा जारी संशोधित विज्ञप्ति यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments