छ.ग. राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन 2700 पदों में बंपर भर्ती CG Health Department Government Jobs Recruitment Post - 2700

राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के अंतर्गत निकली 2700 पदों की बंपर भर्ती , देखें विज्ञापन और जल्द करें आवेदन CG Health Department Government Jobs Recruitment Post - 2700 

a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 2700 पदों में नौकरी हेतु भर्ती विज्ञापन जारी की गई है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अवश्य अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सुचारु रूप से सञ्चालन हेतु भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेशानुसार एवं नवम्बर 2019 में दिए गए निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 2700 रिक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - www.cghealth.nic.in पर जाकर दिए गए निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है। 

अन्य जॉब्स इसे भी अवश्य देखें 👇- 

मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के पदों में बंपर भर्ती। 

छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में भर्ती। 

पटवारी एवं वनरक्षक भर्ती , देखें विवरण। 

भर्ती हेतु संभागवार रिक्त पदों की संख्या - 

     रायपुर - 500 

     बिलासपुर - 700 

     दुर्ग - 480 

     बस्तर - 500 

     सरगुजा - 520 

     कुलपद - 2700 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

चयनित अभ्यर्थियों हेतु मानदेय एवं सुविधाएँ - उक्त पदों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16500 रु. वेतन एवं 15000 रु. प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए।  आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 300 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

     अनु. जाति - 100 रु.

     अनु. जनजाति - 100 रु.

     महिला - 100 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 नवम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 नवम्बर 2021 तक 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - अभ्यर्थी 05 नवम्बर 2021 से विभागीय वेबसाइट - www.cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇





Post a Comment

0 Comments