स्थानांतरण नीति 2021 , अब ऑनलाइन होंगे तबादले , सिफारिश का सिस्टम बंद CG School Shiksha Vibhag Transfer Ruls 2021

 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग - अब ऑनलाइन होगा स्थानांतरण , सिफारिश का सिस्टम होगा बंद CG School Shiksha Vibhag Transfer Ruls 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत होने वाले तबादले अब पूरी तरह से पारदर्शी होंगे। इस वर्ष सरकार पदोन्नति प्रक्रिया में व्यापक बदलाव करने जा रही है। पदोन्नति प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने तैयारी चल रही है। स्थानांतरण के मांमले में अब किसी तरह का सिफारिश या नेता अफसरों से संपर्क अब काम नहीं आएंगे। 

इसे भी देखें - मृत कर्मचारियों के परिजन को मिलने वाले लाभों की सूचि यहाँ देखें। 

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसफर सिस्टम को अब ऑनलाइन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन सिस्टम पर काम शुरू हो चूका है। काम पूरा होते ही बहुत जल्द स्थानांतरण प्रक्रिया को भी शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग ऐसा पहला विभाग होगा जो स्थानांतरण प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही है। 

अन्य प्रमुख जानकारी इसे भी अवश्य देखें- 

छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना लागू। 

कक्षोन्नति पश्चात कैसे बनायें अंकसूची ,यहाँ देखें प्रारूप। 

पूर्व में तबादला चाहने वाले शिक्षकों को प्राचार्य अथवा शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों - कर्मचारियों को विभाग को लिखित रूप से आवेदन देना पड़ता था रिक्त स्थान , आवेदन संख्या तथा अन्य जीचों को ध्यान में रखते हुए विभाग तबादला आदेश जारी किया करते थे। 

ऐसा होगा नया सिस्टम - किस जिले में कितनी संख्या में कौन सा पद खाली है , इसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड कर दी जाएगी। इसके आधार पर जो भी अधिकारी - कर्मचारी वहां जाने इच्छुक है , वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। इसके लिए समय भी निर्धारित किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों पर विचार करने के बाद सबसे योग्य केंडिडेट को वह जगह आबंटित कर दी जाएगी। किस आधार पर स्थानांतरण की गई है उसकी भी जानकारी पोर्टल पर दर्ज होगी, जिससे पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहेगी। 

ऐसे होगा चयन - चयन प्रक्रिया को ऐसे समझे , यदि किसी जिले में एक पद रिक्त है और उसके लिए दो आवेदन आये है तो मेरिट बेस पर अधिक योग्य केंडिडेट को वहां तबादला दिया जायेगा। मेरिट बेस किस आधार पर तय की जाएगी इसकी रुपरेखा तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी भी पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन माध्यम से स्थानांतरण प्रक्रिया के चलते थोक  वाले सिफारिश बंद हो जाएगी। और योग्य व्यक्ति को उनके मनचाहे जगह में पद्थापना मिल जाएगी। 

डॉ. अलोक शुक्ला सचिव स्कूल शिक्षा विभाग - डॉ. अलोक शुक्ला ने चर्चा के दौरान बताया की हर चीज की सम्भावना बनी होती है। ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया को अभी कन्फर्म नहीं कह सकते। 

इसे भी अवश्य देखें - 

छत्तीसगढ़ सब इन्स्पेक्टर 655 पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती। 

Post a Comment

5 Comments

  1. last me doubt bhra statement dal diye hain...

    ReplyDelete
  2. भाई साहब...मजाक तो बहुत हुआ कुछ तो सच्चाई भरी खबर दीजिए।

    ReplyDelete
  3. Transfer is satra me hoga ki nahi kaise logo ka hua

    ReplyDelete
  4. Tribal se education department me transfer hote h kya

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)