दिवाली पर कर्मचारियों की बल्ले - बल्ले , शिक्षक सहित सभी कैमचरियों को मिलेगी दिवाली बोनस Gift Off Diwali Bonus To All Employees Including Teacher
इसे भी अवश्य देखें - धान खरीदी बोनस राशि जारी देखें विवरण।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने गुरूवार को बोनस भुगतान के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है। बोनस का लाभ 4800 रु. तक ग्रेड वेतन पाने वाले सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों,राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्रावधिक शिक्षण संस्थाओं स्थानीय निकायों और जिला पंचायत के कर्मचारियों को मिलेगा।
इसे भी देखें - एलबी संवर्ग के शिक्षकों के पदोन्नति पर रोक ,देखें विवरण।
यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगी जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक एक साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली हो। जिन कर्मचारियों को 2019 - 20 में किसी विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमें में दंड दिया गया हो , उन्हें बोनस नहीं मिलेगा। ऐसे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जिन्होंने बीते 31 मार्च तक तीन वर्ष या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो और हर साल कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हो , उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी।
इन्हे मिलेगा बोनस -
अराजपत्रित राज्य कर्मचारी - कुल संख्या 8 लाख
शिक्षक - 5 लाख
शिक्षणेत्तर कर्मचारी - 1 लाख
वर्कचार्ज कर्मचारी - 60 हजार
डेलीवेज कर्मचारी - 26 हजार
कुल - 15 लाख के लगभग कर्मचारियों को बोनस दिया जायेगा।
इस प्रकार होगा बोनस भुगतान -
बोनस के लिए प्रति कर्मचारी 6908 रु. की धनराशि मंजूर की गयी है। इसका 75 फीसद हिस्सा कर्मचारियों की भविष्यनिधि जीपीएफ खाते में जायेगा जबकि 25 फीसद यानि 1727 रूपये का नगद भुगतान होगा। बोनस भुगतान पर 1022.75 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।
अन्य प्रमुख खबर -
0 Comments