प्रदेश में पहली बार एक दिन में विधायक सहित 3336 नए मामले , वही कोरोना से पूर्व मंत्री एवं बीएमओ की मौत CG Corona Latest News 2020
इसे भी देखें - 21 से खुलेंगे सभी स्कूल आदेश हुआ जारी।
कोरोना से आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता चनेश राम राठिया विधायक लालजीत राठिया के पिता एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मौत हो गयी। पूर्व मंत्री राठिया मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं प्रथम छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री थे। वही मृत चिकित्सक डॉ. बीपी बघेल बलौदाबाजार जिला कसडोल क्षेत्र में खंड चिकित्सा अधिकारी थे।
इसे भी देखें - 10 वीं , 12 वीं पूरक परीक्षा तिथि जारी देखें समय सारिणी।
स्वास्थ्य विभाग से जारी सुचना अनुसार प्रदेश में पहली बार सर्वाधिक 3336 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए। आज दर्ज किये गए मामले में सबसे अधिक रायपुर से 758 , दुर्ग में 424 , राजनांदगाव में 327 , बिलासपुर में 308 सहित अन्य जिलों में पाए गए मरीज शामिल है।
इसे भी देखें - शिक्षकों के वेतन में होगी भारी कटौती आदेश जारी।
मौत के 18 मामलों में 11 मरीज कोरोना संक्रमण के साथ - साथ अन्य बिमारियों से ग्रसित थे। 7 मरीज की मृत्यु पूर्ण रूप से कोरोना से हुई है। मृत मरीजों में रायपुर से 7, रायगढ़ से 4 , बिलासपुर से 3, वही दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा से एक - एक मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना की लेटेस्ट स्थिति -
नए केस - 3336
सक्रीय - 33645
स्वस्थ - 29149
कुल संक्रमित - 67327
मौत - 573
कुल सेम्पल - 806045
अन्य प्रमुख खबर -
कोरोना मरीज एवं उनके संपर्क में आये व्यक्तियों हेतु दवाई की सूचि जारी।
घर में लिखेंगे उत्तर , परीक्षा सम्बंधित विस्तृत निर्देश यहाँ देखें।
0 Comments