कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के उपचार हेतु अंग्रेजी दवाइयों की सूचि जारी Corona Medicine National Health Mission CG

 राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने कोरोना पॉजिटिव मरीज तथा उनके संपर्क में आए व्यक्तियों हेतु अंग्रेजी दवाइयों के सेवन हेतु दवाइयों की सूचि की जारी Corona Medicine National Health Mission CG

a2zkhabri.com रायपुर - राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने आज कोरोना के मरीज तथा उनके संपर्क में आये व्यक्तियों हेतु दवाइयों की सूचि सेवन विधि सहित जारी की है। पिछले दिनों स्वास्थ्य संचनालय ने भी इम्युनिटी बढ़ाने सम्बन्धी औषधियों की सूचि जारी की थी। 

प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में लगभग सभी बेड फूल हो चुके है , ऐसे में कोरोना के मरीजों को अब घर में ही क्वारंटाइन करके उनका इलाज किया जा रहा है। अब कोरोना के रोकथाम और उनसे छुटकारा पाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने उम्र अनुसार दवाइयों के सेवन हेतु निर्देश और सूचि जारी की है। 

निम्न कैटेगरी में जारी की है दवाइयों की सूचि - 

 1. 15 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु समूह के लिए के व्यक्तियों हेतु।

2. 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए। 

3. 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए। 

4. 11 से 14 वर्ष बच्चों के लिए। 

5. कोरोना मरीज के संपर्क में आये अव्यक्तियों हेतु 7 सप्ताह का कोर्स। 

नोट - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी दवाइयों की सूचि नीचे डाउनलोड करें - 



नोट - किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले कृपया डाक्टरों से सलाह अवश्य लेवें। बिना डाक्टर के सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें। 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संचनालय ने जारी की इम्युनिटी बढ़ाने दवाइयों की सूचि -

कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु विभिन्न सावधानियों के साथ - साथ विभिन्न उपाय भी किये जा रहे है। संचनालय आयुर्वेद ने सभी जिला आयुर्वेद अधिकारीयों को आदेश जारी कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधियों की सूचि एवं उसके सेवन करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताएं है। 

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयर्वेदिक उपाय नीचे देखें - 

1. पुरे दिन गर्म पानी पीना। 

2. प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगाभ्यास, प्राणायाम करना। 

3. हल्दी, जीरा, धनिया , लहसुन आदि मशालों का भोजन में उपयोग करना। 

4. तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 10 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम , दाल चीनी 20 ग्राम इन्हे सुखाकर पाउडर बना ले और बंद डब्बे में रखकर दिए  गए निर्देशानुसार सेवन करें। 

नोट - अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ - 

स्वास्थ्य संचनालय द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ देखें। 

अन्य महत्वपूर्ण खबर - 

महाविद्यालयीन परीक्षार्थियों हेतु अति आवश्यक निर्देश। 

परीक्षार्थी घर में लिखेंगे उत्तर देखें सभी आदेश की पीडीएफ कॉपी। 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी परीक्षा समय सारिणी यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments