कक्षा 10 वीं, 12 वीं पूरक परीक्षा 22 सितम्बर से , समय सारिणी जारी 10Th , 12Th Supplementary Exam 2020

 कक्षा 10 वीं, 12 वीं 12 पूरक / कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया समय सारिणी 10Th , 12Th Supplementary CBSE Exam Time Table 2020 


10Th , 12Th Supplementary Exam 2020 - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 वीं और 12 वीं कम्पार्टमेंट/पूरक परीक्षा 22 सितम्बर से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर एक बेंच में केवल एक ही परीक्षार्थी ही पर्चा हल करेगा। परीक्षार्थी मास्क के साथ हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे। 

इसे भी देखें- बिलासपुर यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 14 से 30 सितम्बर तक। 

इसे भी देखें - मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर से cgpsc ने जारी किया समय सारिणी। 

22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक चलेगी परीक्षा - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार पहला पेपर 22 सितम्बर से शुरू होगी और 29 सितम्बर को लास्ट होगी। हर दिन परीक्षा एक पाली में ली जाएगी। परीक्षा में शामिल बच्चों के अभिभावकों को प्रतिदिन बताना होगा की उनके बच्चे बीमार नहीं है। 

परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति - परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 9 : 30 बजे तक पहुँचना अनिवार्य है। बोर्ड द्वारा जारी निर्देश अनुसार परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी। 10 : 15 को प्रश्न पेपर वितरित किया जायेगा। 15 मिनट प्रश्न पेपर को पढ़ने के बाद 10 : 30 से उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 

कक्षा 10 वीं समय सारिणी यहाँ डाउनलोड करें - 

22 सितम्बर - सामाजिक विज्ञान 

23 सितम्बर - विज्ञान , हिंदी 

25 सितम्बर - गणित 

26 सितम्बर - अंग्रेजी ,संस्कृत 

28 सितम्बर - भाषा 

कक्षा 12 वीं समय सारिणी यहाँ डाउनलोड करें - 

22 सितम्बर - भौतिकी, बायोलॉजी,अर्थशास्त्र, राजनीती शास्त्र, इतिहास,गणित 

23 सितम्बर - भूगोल 

24 सितम्बर - रसायन शास्त्र, बिजिनेस स्टडी 

25 सितम्बर - गृह विज्ञान 

26 सितम्बर - समाज शास्त्र 

28 सितम्बर - हिंदी 

29 सितम्बर - अंग्रेजी 

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश नीचे देखें - 

1. परीक्षार्थियों को बिना मास्क के परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

2. पारदर्शी बॉटल में पानी ले जा सकते है। 

3. एक बेंच में केवल एक परीक्षार्थी बैठ सकता है। 

4. परीक्षा केंद्र में 9:30 में उपस्थिति अनिवार्य है। 

5. फार्म जमा करने कोई भी छात्र स्कूल नहीं जायेंगे।  सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 

Post a Comment

0 Comments