एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर सहित अन्य 1402 पदों में भर्ती IBPS Recruitment for 1402 posts including Agriculture Field Officer

 a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ) द्वारा देश में संचालित प्रमुख बैंकों में एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर , आईटी ऑफिसर , लॉ ऑफिसर सहित अन्य 1402 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

यदि आप भी बैंक में नौकरी करने इच्छुक है और विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार आवश्यक अर्हता रखते है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से आवेदन प्रक्रिया , वेतनमान , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

  एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर - 500 

  आईटी अफिसर - 120 

  राजभाषा अधिकारी - 41 

  लॉ आफिसर - 10 

  पर्सनल आफिसर - 31 

  मार्केटिंग ऑफिसर - 700 

   कुलपद - 1404 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 21.08.2023 की स्थिति में न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

  सामान्य वर्ग - 850 रु.

  पिछड़ा वर्ग - 850 रु.

  अनु. जाति - 175 रु.

  अनु.जनजाति - 175 रु.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन एवं परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां -

  ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अगस्त 2023 से 

  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 अगस्त 2023 तक 

  प्रवेश पत्र जारी तिथि - दिसंबर 2023 

  प्रीलिम्स एग्जाम - 30 दिसम्बर से 31 दिसंबर 

  रिजल्ट प्रीलिम्स - जनवरी 2024 

  डाउनलोड मैन एग्जाम एडमिट कार्ड - जनवरी 2024 

  मुख्य परीक्षा तिथि - 28 जनवरी 2024 

  रिजल्ट - फरवरी 2024 

  इंटरब्यू - फरवरी / मार्च 2024 

  पदस्थापना - अप्रैल 2024 

  महत्वपूर्ण लिंक 👇- 

विभागीय संक्षिप्त विज्ञापन। 

विभागीय विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखें। 

ऑनलाइन आवेदन लिंक। 

अन्य सरकारी नौकरी भर्ती 👇-

महाविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सीधी भर्ती। 

स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल भर्ती। 

छत्तीसगढ़ डाक विभाग में 721 पदों की बम्पर भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नियमित भर्ती। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग 1280 पदों में बम्पर भर्ती। 

छ.ग. अतिथि शिक्षक भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments