कुटुंब न्यायालय में भृत्य , वाहन चालक , माली एवं चौकीदार की भर्ती Recruitment of peon, driver, gardener and watchman in family court

 a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मुंगेली के अंतर्गत भृत्य , वाहन चालक , माली , चौकीदार एवं स्वीपर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक 5 वीं , 8 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी निचे दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकता है। 

नौकरी हेतु आवेदन करने वाले आवेदक कृपया आवेदन करने से पहले विज्ञापन में दी गई सभी जानकारी जैसे - आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

     भृत्य 

     फर्रास 

     वाहन चालक 

     माली 

     चौकीदार 

     स्वीपर 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा - 

वाहन चालक - 19500 - 62000 रु.

भृत्य / फर्रास - 15600 - 49400 रु.

अन्य पदों के लिए कलेक्टर दर मुंगेली अनुसार प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा। 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले आवेदक कक्षा 5 वीं या 8 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। कक्षा 8 वीं से अधिक पढ़े लिखे आवेदक आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। केवल 8 वीं तक पढ़ने वाले ही आवेदक आवेदन करें। 

आवेदन की तिथियां 

प्रारम्भ तिथि - 11 जुलाई 2023 से 

अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2023 तक। 

आवेदन कैसे करें - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन में दिए गए आवेदन प्रारूप को सही - सही भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज को संलग्न कर बंद लिफाफे में कुटुंब न्यायलय परिसर मुंगेली  निर्धारित बॉक्स में ही डाले। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। लिफाफे में स्पष्ट रूप से पद का उल्लेख अवश्य करें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी एवं विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन -

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य भर्तियां इसे भी अवश्य देखें 👇- 

क्लर्क के 4045 पदों में भर्ती। 

 भृत्य के पदों में सीधी भर्ती। 

34480 पदों में बम्पर भर्ती। 

रायपुर स्वास्थ्य विभाग बम्पर भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments