2172 पदों में बम्पर भर्ती CG Private Job 2172 Post Recruitment 2023

 a2zkhabri.com न्यूज़ - प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला कबीरधाम द्वारा लाइवलीहुड कालेज महराजपुर (कवर्धा) में 2172 पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रहा है। यदि आप भी प्राइवेट जॉब करने के इच्छुक है तो उक्त प्लेसमेंट कैम्प में दिए गए निर्देशानुसार भाग ले सकते है।

निम्न पदों में होगी भर्ती 

सेक्युरिटी सुपरवाइजर 

असिस्टेंट सुपरवाइजर 

कारपेंटर 

मार्केटिंग 

सेल्स एक्ज्युकेटिव 

ग्रामीण वित्तिक अभिकर्ता 

यूनिट मैनेजर 

फिल्ड ऑफिसर 

ग्रुप मैनेजर 

टीम लीडर 

फील्ड ऑफिसर 

सेल्स ट्रेनी 

सेक्युरिटी गार्ड 

सेक्युरिटी सुपरवाइजर 

टेक्नीकल असिस्टेंट 

सिलाई मशीन आपरेटर 

स्वास्थ्य लोन मैनेजर 

इलेक्ट्रिशियन 

फीटर 

वेल्डर एवं अन्य पद 

कुलपद - 2172 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 19 जुलाई 2023 

प्लेसमेंट कैम्प स्थल - लाइवलीहुड कालेज महराजपुर कवर्धा 

समय - प्रातः 10 बजे से 

नोट - प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कृपया अपना समस्त डॉक्युमेंट्स , पहचान पत्र , पासपोर्ट फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होवें सहित सभी दस्तावेज में भाग लेवें। 

अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें -



अन्य भर्तियां -

क्लर्क के 4045 पदों में भर्ती। 

 भृत्य के पदों में सीधी भर्ती। 

34480 पदों में बम्पर भर्ती। 

रायपुर स्वास्थ्य विभाग बम्पर भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments