शिक्षक (एलबी ) के 1876 पदों में होगी पदोन्नति , देखें विषयवार रिक्त पदों की सूचि There will be promotion in 1876 posts of teacher (LB), see subject wise list of vacant posts

उच्च वर्ग शिक्षक के 1876 पदों में होगी पदोन्नति , देखें विषयवार रिक्त पदों की सूचि Promotion will be done in 1876 posts of upper class teacher, see subject wise list of vacant posts

a2zkhabri.com दुर्ग - हाईकोर्ट द्वारा फैसला जारी होते ही उच्च वर्ग शिक्षक के 1876 पदों में पदोन्नति होगी। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा संभाग अंतर्गत रिक्त पदों की सूचि विषयवार जारी कर दी गई है। वहीँ हाईकोर्ट में आज पदोन्नति में स्टे के सन्दर्भ में आदेश जारी हो जाएगी। शासन के पक्ष में फैसला आते ही पदोन्नति की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाएगी। प्रदेश में प्राथमिक एचएम के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी हो गई है। वहीँ रिक्त पदों की पदोन्नति वेटिंग लिस्ट से किया जा रहा है। 

ब्रेकिंग - सेवानिवृत्ति पर ओपीएस का ऐसे होगा भुगतान ,,, देखें निर्देश। 

पदोन्नति हेतु उच्च वर्ग शिक्षक के रिक्त पदों की सूचि - 

गणित - 450 

अंग्रेजी - 695 

विज्ञान - 325 

हिंदी / संस्कृत - 286 

सामाजिक विज्ञान - 120 

कुलपद - 1876 

जेडी कार्यालय दुर्ग द्वारा जारी पत्र - 

अन्य विभागीय खबर 👇- 

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के रिक्त , स्वीकृत और कार्यरत की मांगी जानकारी DPI asked for information about vacant posts of teachers, speculation about transfer, promotion or rationalization

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर प्रदेश के समस्त हायर सेकेंडरी , हाई स्कूल।, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के स्वीकृत पद , कार्यरत पद और रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। उक्त सभी जानकारी को 14 मार्च तक उपलब्ध कराने कहा गया है। 

पदोन्नति के बाद होगी युक्तियुक्त करण देखें छात्र , शिक्षक अनुपात। 

ट्रांसफर , पदोन्नति अथवा युक्तियुक्त करण की अटकलें - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पत्र जारी होते ही अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। कई ट्रांसफर प्रक्रिया पर पुनः बैन खुलने की बात कर रहे तो कई पदोन्नति की बात कर रहे , वहीँ कई शिक्षक युक्तियुक्त करण होने की भी बात कर रहे है। हालाँकि अभी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। प्राथमिक प्रधान पाठक के पदोन्नति के बाद यूडीटी के पदों में पदोन्नति लंबित है। पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद युक्तियुक्तकरण होना तय है। 

देखें आदेश - 


Post a Comment

0 Comments