सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति को हरी झंडी , हाईकोर्ट ने सुनाया अपना फैसला , जल्द होगी यूडीटी के पदों में पदोन्नति Promotion from assistant teacher to teacher's post cleared, High Court gave its decision, UDT posts will be promoted soon
a2zkhabri.com बिलासपुर - सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने अब ख़ारिज कर दिया है। 10 माह से पदोन्नति में हाईकोर्ट ने स्टे दिया था। दोनों पक्षों के सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति को हरी झंडी दे दी। पदोन्नति का इंतज़ार कर रहे हजारों सहायक शिक्षक हेतु बड़ी खबर है। आज हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया जिसमे शासन के पक्ष में फैसला आया है। अब बहुत जल्द सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।
देखें आदेश -
अन्य विभागीय खबर 👇👇-
सहायक शिक्षक एलबी को उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु सूचि का हुआ प्रकाशन ,, देखें रिक्त पदों की सूचि और पात्र सहायक शिक्षकों की सूचि Proposed list released for promotion of assistant teachers, see number of vacant posts and list of teachers eligible for promotion
a2zkhabri.com न्यूज़ - सहायक शिक्षक एलबी को उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु सूचि का तीसरी बार प्रकाशन हुआ है। दुर्ग संभाग स्तरीय वरिष्ठता सूचि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा 10 फरवरी को जारी की गई है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग , बालोद , बेमेतरा , राजनांदगांव , कबीरधाम खैरागढ़- छुईखदान - गंडई को कहा गया है कि विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर लिया जाए।
स्थानांतरण तिथि से वरिष्ठता गणना के निर्देश - संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विषयवार वरिष्ठता क्रम सूचि का सेवा अभिलेखों के आधार पर व्यापक परीक्षण किया जाए। किसी सहायक शिक्षक एलबी का संविलियन के पूर्व स्वयं के स्थानांतरण एक निकाय से दूसरे निकाय में हुआ हो तो , उनकी वरिष्ठता का गणना उस निकाय पर कार्यभार ग्रहण तिथि से किया जाएगा। वहीँ ऐसे सहायक शिक्षक जिनका स्थानांतरण संविलियन पश्चात एक जिला से दूसरे जिला में हुआ हो तो उस जिले में कार्यभार तिथि से वरिष्ठता की गणना की जाएगी। वहीँ ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हो गई है उनका नाम सूचि से विलोपित कर दी जाए।
दुर्ग संभाग के अंतर्गत विषयवार रिक्त पदों की संख्या -
अंग्रेजी - 784
गणित - 531
विज्ञान - 357
हिंदी / संस्कृत - 430
सामाजिक विज्ञान - 94
योग - 2196
पदोन्नति हेतु प्रस्तावित सहायक शिक्षकों की संख्या -
अंग्रेजी - 501
हिंदी / संस्कृत - 3008
गणित - 763
विज्ञान - 953
सामाजिक विज्ञान - 3722
जेडी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश एवं विषयवावर पदोन्नति प्रस्ताव सूचि 👇-
विषयववार पदोन्नति प्रस्ताव 👇-
0 Comments