10 वीं , 12 वीं पास हेतु 430 पदों में भर्ती ,, वेतन 10 हजार से 25 हजार रु. तक Raipur Placement Camp, Recruitment for more than 100 posts

Placement Camp Raipur - 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं और स्नातक पास युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि 430 पदों में 14 मार्च को राजधानी रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से डोमिनोज पिज्जा और कारोहम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा बिजनेस , गेस्ट डिलाइट एसोसिएट एवं अकाउंटेंट के 430 पदों में भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रही है। जिसमे अभ्यर्थियों को योग्यतानुसार 10 हजार से 25 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 14 मार्च 2023 

पद - 430 

वेतनमान - 10 हजार से 25 हजार रूपये तक 

योग्यता - 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं , स्नातक उत्तीर्ण। 

समय - प्रातः 11 से 02 बजे तक 

प्लेसमेंट कैम्प - जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर 

नोट - समस्त दस्तावेज की मूल प्रति और छाया प्रति के साथ निर्धारित समय में अवश्य उपस्थित होंवें। पासपोर्ट फोटो और परिचय पत्र अवश्य साथ में रखें। 

अन्य सम्बंधित खबर👇 - 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भर्ती Recruitment through placement camp in District Employment and Self Employment Guidance Center Raipur

a2zkhabri.com रायपुर - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय , पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से योग्य बेरोजगारों को पद अनुसार 07 हजार रूपये 50 हजार रूपये तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। 

जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी संस्थाओं द्वारा अकाउंटेंट , कंप्यूटर ऑपरेटर , बैंक ऑफिस , क्वालिटी मैनेजर , लीगल असिस्टेंट , फाइनेंस एक्ज्यूक्युटिव , एचआर मैनेजर , सिक्योरिटी गार्ड , ड्राइवर , हेल्पर , फील्ड एक्जीक्यूटिव , रेकी एक्जक्यूटिव , टेली मार्केटिंग आफिस वर्कर , आफिस बॉय , टीम लीडर , सेल्स एक्ज्यूक्युटिव , ग्राफिक डिजायनर सहित अन्य 100 से भी अधिक पदों में भर्ती की जाएगी। 

प्लेसमेंट केम्प तिथि - 21 फरवरी 2023 

समय - सुबह - 11 से दोपहर 02 बजे तक 

पद संख्या - 100 

प्लेसमेंट केम्प स्थल - जिला रोजगार कार्यालय , पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ 

नोट - प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां कृपया अपने सभी शैक्षणिक अभिलेखों के मूलप्रति एवं फोटोकॉपी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होंवें। फोटो और परिचय पत्र , आधार कार्ड अवश्य रखें। 

रोजगार की अन्य खबर 👇- 

छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में होगी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में 105 पदों की भर्ती। 

छत्तीसगढ़ जिला कोषालय में 115 पदों की होगी भर्ती। 

11295 पदों में रेगुलर शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार पद संख्या। 

ग्रामीण डाक सेवक के 40 हजार पदों में बम्पर भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments