a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा प्रदेश के 5 नए जिला कोषालय हेतु भर्ती सेटअप जारी किया है। जारी सेटअप अनुसार कोषालय अधिकारी , सहायक कोषालय अधिकारी , सहायक वर्ग 01 , सहायक वर्ग 02 , सहायक वर्ग 03 , डाटा एंट्री आपरेटर , दफ्तरी , भृत्य , वाटर मेन एवं फर्राश के 115 पदों में भर्ती होना है। उक्त पदों में भर्ती हेतु विभाग द्वारा बहुत जल्द भर्ती विज्ञापन जारी की जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने के बाद दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
देखें भर्ती सेटअप 👇-
राज्य शास एतद द्वारा 5 नवीन जिला मोहला - मानपुर - अम्बागढ़ चौकी , खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई , सारंगढ़ - बिलाईगढ़ , मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर एवं सक्ती की स्थापना हेतु सभी नवीन जिला कोषालयों हेतु 23 - 23 पदों का भर्ती सेटअप जारी किया गया है। CG Treasury Officers Recruitment के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही और अर्हता होने पर ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेवें।
निम्न पदों में होगी भर्ती 👇-
कोषालय अधिकारी
सहायक कोषालय अधिकारी
सहायक वर्ग 01
सहायक वर्ग 02
सहायक वर्ग 03
डाटा एंट्री आपरेटर
दफ्तरी
भृत्य
वाटर मेन
फर्राश
कुलपद - 115
आवेदन की तिथि - जल्द अपडेट किया जायेगा।
भर्ती सेटअप आदेश डाउनलोड करें 👇-
 
.jpg)


 
 
 
 
 
 
0 Comments