छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी में 105 पदों की भर्ती CG Recruitment of 105 posts in State Power Generation Company

CSPGCL Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में 105 पदों की बम्पर वेकेंसी CG Recruitment of 105 posts in State Power Generation Company

a2zkhabri.com रायपुर - CSPGCL Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड कंपनी के द्वारा आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस के 105 पदों में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें , शैक्षणिक अर्हता , वेतनमान , आयु सीमा , आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी को पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही डाक द्वारा आवेदन करना चाहिए। 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ सब इन्स्पेक्टर के 975 पदों में भर्ती , ऑनलाइन आवेदन जारी। 

11295 पदों में नियमित शिक्षक भर्ती , जिलावार पद विवरण जारी। 

छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में बम्पर भर्ती। 

CSPGCL Recruitment 2023 Notification Detail - 

पद का नाम - 

   1. इलेक्ट्रिशियन - 35 

   2. फीटर - 30 

   3. बिल्डिंग मेंटनेंस टेक - 05 

   4. मेकनिष्ट - 04 

   5. टर्नर - 05 

   6. वेल्डर - 20 

   7. वायरमेन - 06 

टोटल पद - 105 

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होने चाहिए। आवेदकों को आयु में नियमनुसार छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास आईटीआई उत्तीर्ण होने की प्रमाण पत्र होने चाहिए। 

वेतनमान - 7000 रु. प्रतिमाह अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

डाक द्वारा आवेदन की तिथियां - 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 जनवरी 2023 से 

आवेदन की अंतिम तिथि - 16 मार्च 2023 तक। 

आवेदन भेजने का पता - कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण ) विद्युत् उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान , छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड कोरबा पूर्व , जिला कोरबा छत्तीसगढ़। 

विभागीय विज्ञापन pdf नीचे डाउनलोड करें 👇- 




विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments