छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एसआई भर्ती परीक्षा शेड्यूल किया जारी ,,वहीँ आवेदन हेतु दिया गया एक और मौका CG Breaking - SI Recruitment Exam on 29 January 2023,, one more chance to apply
a2zkhabri.com रायपुर - CG एसआई भर्ती परीक्षा का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आज सूबेदार , उपनिरीक्षक , उपनिरीक्षक ( विशेष शाखा ) , प्लाटून कमांडर , उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ) , उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) , उप निरीक्षक (कंप्यूटर ) , उप निरीक्षक (रेडिओ ) के पदों में भर्ती हेतु प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा शेड्यूल जारी कर दी है। जारी विज्ञप्ति अनुसार 29 जनवरी 2023 को प्रदेश के सभी 5 संभाग मुख्यालय में प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आवेदन हेतु एक और मौका - ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी कारण वश पूर्व में आवेदन करने से वंचित हो गए थे उन्हें आवेदन हेतु 19 जनवरी 2023 तक आवेदन हेतु एक और मौका दी गई है। वहीँ पूर्व में आवेदन अभ्यर्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना -
परीक्षा तिथि - 29 जनवरी 2023
परीक्षा का समय - प्रातः 10 से 12:15 तक।
वंचित अभ्यर्थियों हेतु आवेदन की तिथि - 16 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक।
परीक्षा केंद्र - प्रदेश के सभी 05 संभागीय मुख्यालय।
व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति देखें 👇-
प्रेस विज्ञप्ति यहाँ डाउनलोड करें।
पूर्व में जारी विस्तृत विज्ञापन नीचे देखें 👇-
छत्तीसगढ़ व्यापम पुलिस भर्ती , प्रारंभिक लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू Chhattisgarh Vyapam Police Recruitment, Online Application Started for Preliminary Written Exam.
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , मुख्यालय नवा रायपुर का पत्र क्रमांक - पु.मु. / भर्ती अध्यक्ष / ए / 85 / 2022 रायपुर दिनांक 09.09.22 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार , उप निरीक्षक , उप निरीक्षक (विशेष शाखा) , प्लाटून कमांडर , उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) , उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज ), उप निरीक्षक कम्प्यूटर , उप निरीक्षक (रेडियो ) के रिक्त पदों पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम तैयार की गई है।
पात्र अभ्यर्थी उक्त भर्ती परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट - vyapam.cgstate.govin में जाकर दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है -
परीक्षा एवं आवेदन कार्यक्रम -
परीक्षा की तिथि - 06 नवम्बर 2022 संशोधित - 29 जनवरी 2023
परीक्षा का समय - दोपहर 02 बजे से 4:15 बजे तक। संशोधित प्रातः 10 से 12:15 तक।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 .सितम्बर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अक्टूबर 2022 तक
प्रवेश पत्र अपलोड तिथि - 28 अक्टूबर 2022
परीक्षा केंद्र - 05 संभागीय मुख्यालय - अंबिकापुर , बिलासपुर , रायपुर , दुर्ग एवं जगदलपुर
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सूबेदार
उप निरीक्षक
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)
प्लाटून कमांडर
उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह)
उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज )
उप निरीक्षक कम्प्यूटर
उप निरीक्षक (रेडियो )
कुलपद - 975
व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन डाउनलोड करें 👇-
0 Comments