आयकर गणना पत्रक वित्तीय वर्ष 2022 - 23 एवं कर निर्धारण वर्ष 2023 - 24 जमा करने आदेश जारी ,, सभीज (पात्र ) शासकीय कर्मचारियों को जमा करना अनिवार्य Order issued for submission of income tax calculation sheet for financial year 2022-23 and assessment year 2023-24, it is mandatory for all (eligible) government employees to submit
a2zkhabri.com न्यूज़ - वित्तीय वर्ष 2022 - 23 एवं कर निर्धारण वर्ष 2023 - 24 के आयकर गणना पत्रक जमा करने सभी विभागों में आदेश जारी हो गए है। ज्ञात हो कि माह फरवरी में ही कर्मचारियों के खाते से आयकर की राशि की कटौती की जाती है। स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा आयकर गणना पत्रक जमा किया जा रहा है। वहीँ निर्धारित समय में आयकर फॉर्म जमा नहीं करने पर सम्बंधित कर्मचारियों की सैलरी भी रोकी जा सकती है। अतः सभी शासकीय कर्मचारी निर्धारित तिथि तक निश्चित रूप से अपना आयकर गणना फॉर्म जमा करें।
भरा हुआ आयकर गणना / नमूना फॉर्म डाउनलोड Income Tax Form Kaise Bhare 👇-
आवश्यक दस्तावेज 👇-
पैन कार्ड -
जीपीएफ नंबर -
ट्यूशन फीस (अधिकतम 2 बच्चे )
एलआईसी पॉलिसी रसीद -
पीपीएफ जमा विवरण -
सुकन्या समृद्धि जमा विवरण -
वेतन गणना पत्रक -
आयकर गणना फॉर्म -
भरा हुआ आयकर गणना फॉर्म / नमूना डाउनलोड करें 👇-
खाली आयकर गणना पत्रक यहाँ देखें 👇-
0 Comments