ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के 40889 पदों में बम्पर भर्ती ,, देखें राज्य वार पद विवरण Bumper recruitment for 40889 posts of Gramin Dak Sevak, Branch Post Master, Assistant Branch Post Master, see state wise post details
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक / GDS , ब्रांच पोस्ट मास्टर / BPM , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर / ABPM के 40889 (छत्तीसगढ़ 1593 ) पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। नौकरी करने के इच्छुक एवं 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पहले अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
ग्रामीण डाक सेवक / GDS
ब्रांच पोस्ट मास्टर / BPM
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर / ABPM
कुलपद - 40889
आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट रहेगी।
सामान्य वर्ग - 100 रु.
पिछड़ा वर्ग - 100 रु.
अनु. जाति - निःशुल्क
अनु. जनजाति - निःशुल्क
महिला आवेदन सभी वर्ग एवं निःशक्त - निःशुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन की तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 जनवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 फरवरी 2023 तक।
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार प्रतिमाह वेतनमान का भुगतान किया जाएगा -
ग्रामीण डाक सेवक / GDS - 10000 - 24470 रु.
ब्रांच पोस्ट मास्टर / BPM - 12000 - 29380 रु.
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर / ABPM - 10000 - 24470 रु.
शैक्षणिक योग्यता - आवेदक 10 वीं उत्तीर्ण हो। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
राज्य वार पद संख्या यहाँ देखें 👇-
0 Comments