मुख्यमंत्री ने अपने बजट से कई वर्गों को साधा , शासकीय कर्मचारियों में निराशा The Chief Minister simplified many sections from his budget, disappointment among the government employees
a2zkhabri.com न्यूज़ रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मौजूदा कार्यकाल के अंतिम बजट में बहुसंख्यक वर्ग को साधने की कोशिश की है। बजट के जरिये निचले तबके समेत हर वर्ग के जेब में पैसा डालने की सरकार की कवायद नजर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैदानी कर्मचारियों को साधते हुए सौगाते दी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , मितानिनों , कोटवार , ग्राम पटेल , स्कूल सफाई कर्मचारी , मध्यान्ह भोजन रसोइया समेत बेरोजगारों को भत्ता जैसे घोषणएं कर लाखों परिवारों को सीधे साधा गया है।
बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन ,,, ऐसे करें।
बजट की 10 प्रमुख घोषणाएं देखें 👇👇-
1. 2500 रु. प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता - रोजगार एवं पंजीयन केंद्र में पंजीकृत कक्षा 12 वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो उन्हें 2 साल तक 2500 रु. बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
2. चार नए मेडिकल कालेज - मनेन्द्रगढ़ , गीदम , जांजगीर चाम्पा एवं कवर्धा में 04 नए मेडिकल कालेज की घोषणा की गई है बजट में इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
3. कन्या विवाह योजना की राशि दोगुनी - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार से बढाकर 50 हजार किया जाएगा। इसके लिए बजट में 38 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
4. कबीरधाम में जंगल सफारी - कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। नया रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन हेतु 11 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया।
6. शहरी भूमिहीन मजदूरों को भी न्याय - राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के साथ - पंचायत क्षेत्र के लिए भी विस्तार किया जाएगा।
7. शहरों में औद्योगिक पार्क - महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा ) के स्थापना के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। औद्योगिक पार्कों में लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना और प्रोत्साहन हेतु 50 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
8. मानदेय में वृद्धि -
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 10000 रु. प्रतिमाह
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - 7500 रु.
आंगनबाड़ी सहायिका - 5000 रु.
मितानिनों - 2200 रु. प्रतिमाह
कोटवार - अधिकतम 6000 रु. प्रतिमाह
ग्राम पटेल - 3000 रु. प्रतिमाह
मध्यान्ह भोजन रसोइया - 1800 रु. प्रतिमाह
स्कूल सफाई कर्मी - 2800 रु.
होमगार्ड जवान - 6300 से 6420 रु. प्रतिमाह बढ़ा
स्वावलम्बी गोठान संचालक अध्यक्ष - 750 रु. एवं अशासकीय सदस्यों को 500 रु. प्रतिमाह
9. दुर्ग से नवा रायपुर के बीच लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा
10. स्कूल जातन योजना से राज्य सभी स्कूलों का होगा कायाकल्प
0 Comments