सरगुजा एवं दुर्ग संभाग - उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की संख्या जारी Surguja and Durg Division - See here the number of vacant posts for promotion to the posts of upper class teacher
a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु हाईकोर्ट बिलासपुर से हरी झंडी मिलते ही अब पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा एवं दुर्ग द्वारा सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी किया है। सरगुजा संभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 4599 और दुर्ग संभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 1876 पदों में पदोन्नति होना है।
हाईकोर्ट से जारी आदेश देखें 👇-
हाईकोर्ट आदेश कॉपी यहाँ डाउनलोड करें।
प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति पूर्ण , खाली पदों में वेटिंग लिस्ट से पदोन्नति शुरू - राज्य शासन द्वारा 5 वर्ष के बजाय एक बार के लिए तीन वर्ष में ही रेलेक्शेशन देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक से शिक्षक , प्राथमिक एचएम और शिक्षक से मिडिल एचएम (एलबी संवर्ग ) के पदों में पदोन्नति दी जा रही है। सभी जिलों में सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही पूरी हो गई है। वहीँ रिक्त पदों में वेटिंग लिस्ट से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति दी जा रही है। सभी जिलों में पुनः एक सप्ताह भीतर पदोन्नति कार्यवाही पुनः शुरू हो जाएगी। कई जिलों में वरिष्ठता सूचि का पुनः प्रकाशन शुरू हो गया है।
गणित - 450
अंग्रेजी - 695
विज्ञान - 325
हिंदी / संस्कृत - 286
सामाजिक विज्ञान - 120
कुलपद - 1876
दुर्ग संभाग संशोधित -
सरगुजा संभाग पदोन्नति हेतु उच्च वर्ग शिक्षक के रिक्त पदों की सूचि -
0 Comments