शिक्षक प्रमोशन पर आज आएगा फैसला ,, 10 हजार शिक्षकों की होनी है पदोन्नति Decision will come today on teacher promotion, 10 thousand teachers will be promoted
a2zkhabri.com बिलासपुर - पदोन्नति का इन्तजार कर रहे सहायक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आज पदोन्नति के संदर्भ में आज हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच अपना फैसला जारी करेगी। ज्ञात हो कि पदोन्नति में स्टे के सन्दर्भ में 02 और 03 दिसंबर को अंतिम सुनवाई हो गई थी। वहीँ आज हाईकोर्ट इस सन्दर्भ में अपना फैसला आज जारी करेगी। वर्तमान में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी जी रिटायर हो रहे। रिटायर से पहले अपने तमाम पेंडिंग केश पर आज फैसला देंगे। यह मामला फैसला हेतु हाईकोर्ट में 06 मार्च को ही लिस्टिंग हो गई है।
0 Comments