अनिश्चितकालीन आंदोलन से सहायक शिक्षकों का किनारा ,, हड़ताल में शामिल नहीं होंगे सहायक शिक्षक - जाकेश साहू Indefinite agitation, the side of assistant teachers, assistant teachers will not join the strike - Jakesh Sahu

वेतन विसंगति के शिकार सहायक शिक्षक ,, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल में नहीं होंगे शामिल Victims of pay discrepancy, assistant teachers, staff officers will not be involved in the indefinite strike of the Federation

a2zkhabri.com रायपुर - वेतन निधार्रण में त्रुटि होने के कारण वेतन विसंगति के शिकार राज्य के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक एलबी इस बार 22 अगस्त से होने वाले छत्तीसगढ़ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन आंदोलन में बिल्कुल भी भाग नहीं लेंगे।

 बिग ब्रेकिंग - अगस्त माह के वेतन से हड़ताल अवधि का सैलरी काटने का आदेश हुआ जारी।

 

राज्य में सहायक शिक्षकों के फायरब्रांड नेता, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि  राज्य के 1,09,000 सहायक शिक्षक आगामी 22 अगस्त से होने वाले कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन के अनिश्चितकालीन आंदोलन में सम्मिलित नहीं होंगे। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 जल्द , देखें अधिसूचना और सिलेबस यहाँ। 

सहायक शिक्षकों की मांगे कभी भी डीए और एचआरए का नहीं रहा है बल्कि उनकी मूल मांगे हमेशा से सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए 5200 + 2400 की जगह 9300 + 4200 करना तथा प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान देना, पदोन्नति देना तथा पुरानी पेंशन योजना को प्रथम नियुक्ति तिथि से लागू करना रहा है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी ,, जाने कब और कितना मिलेगा भत्ता। 

आज की तारीख में सबसे ज्यादा वेतन का नुकसान किसी को हो रहा है तो वो है राज्य के सहायक शिक्षक एलबी अर्थात शिक्षाकर्मी वर्ग तीन (पूर्व पदनाम) विगत 2013 से वेतन विसंगति ठीक करने की लड़ाई लड़ रहे है परंतु इन्हें हर बार कोई न कोई भ्रम जाल में उलझाया जाता है। और वेतन विसंगति एवं प्रथम नियुक्ती तिथि से सेवागणना के मुद्दे को दबा दिया जाता है।

नया वेतन गणना चार्ट यहाँ देखें ,,, कितना बढ़ा सैलरी। 

शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने कहा कि आज राज्य सरकार कर्मचारियों के आंदोलन एवं मांगो को अपेक्षाकृत  तवज्जो नहीं दे रही साथ ही राज्य के लगभग पांच लाख कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से सकारात्मक बातें कर मांगो को पूरा नहीं कर रही है क्योंकि सरकार को पता है कि कर्मचारियों में आपस मे ही फुट बना हुआ है।

राज्य सरकार ने 2013 में जब शिक्षक एलबी संवर्ग को छठवां वेतनमान में नियमित शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान दिया उस समय सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण होने पर समयमान वेतन मिल रहा था। राज्य सरकार द्वारा जारी समयमान वेतन के चार्ट में सात वर्ष पूर्ण व्याख्याता एलबी, शिक्षक एलबी एवं सहायक शिक्षक एलबी को क्रमशः सात हजार, छ्ह हजार एवं पांच हजार रुपये बेसिक वेतनमान दिया जा रहा था।

जब उक्त वेतनमान को छठवां वेतनमान के लिए 1.86 के गुणांक से  गुणा किया गया तब सहायक शिक्षक एलबी का वेतन 5000 × 1.86 = 9300 + 4200 होता है। परंतु हमे 9300 + 4200 का वेतनमान न देकर सिर्फ 4000 के पुराने मूल वेतन से गुणा करते हुए 5200 + 2400 वेतनमान जारी कर दिया गया जो कि त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण हुआ है। इसी कारण आज सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षक एवं व्याख्याता एलबी संवर्ग से लगभग 12 से 15 हजार रुपये तक का कम वेतन मिलता है।

ठीक इसी प्रकार 2018 में जब राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों का  शिक्षा विभाग में संविलियन किया तब उस समय हमारी पुरानी सेवाओं को पूर्णतः शून्य घोषित कर दिया जिसके कारण आज हमें क्रमोन्नति वेतनमान से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों को आज भी 10 वर्ष में प्रथम एवं 20 वर्ष में द्वीतीय क्रमोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है।

पुरानी सेवाओ को शून्य करने के कारण भी हमें पुरानी पेंशन का लाभ 2018 अर्थात संविलियन तिथि से मिलेगा जिसके कारण आज राज्य के 1,09,000 सहायक शिक्षक भारी आर्थिक नुकसान में है। चूंकि हमारी उक्त मांगो को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा मांग पत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है ऐसे में राज्य के सहायक शिक्षक आगामी 22 अगस्त से घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल नहीं होंगे।

Post a Comment

0 Comments