बड़ी खबर - प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल भी बनेंगे अब आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल , डीपीआई का पत्र जारी Big news - Primary and middle schools will also be built, now Atmanand Excellent English Medium School, DPI's letter issued

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने पूर्व से प्रदेश में संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल की जानकारी मंगाई , आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तन करने की तैयारी Directorate of Public Instruction, Chhattisgarh has asked for information about primary and middle schools of English medium operating in the state from the past, preparations to make changes in Atmanand English School of Excellence

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में अब स्वामी आत्मानंद शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के तर्ज पर प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल को भी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर प्रदेश में पूर्व से संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला की जानकारी मांगी है। जारी आदेशानुसार ऐसे  प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल जो पूर्व से ही अंग्रेजी माध्यम में संचालित  हो रहे है उन्हें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा। 

अन्य प्रमुख खबर 👇- 

DA ब्रेकिंग - 01 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता में 04 फ़ीसदी की वृद्धि। 

प्रधानमंत्री किसान निधि 12 वां क़िस्त ,, लाभार्थी लिस्ट में ऐसे देखें नाम। 

प्रदेश में 10 फ़ीसदी तक डीए बढ़ने की संभावना , आंदोलन को टालने के मूड में राज्य सरकार। 

प्रदेश में पूर्व से ही कई आत्मानंद स्कूल संचालित - प्रदेश में अब तक 247 अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे है। पहले वर्ष इसे हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तक ही संचालित किया गया। वही अब इन स्कूलों को नर्सरी कक्षा से ही संचालित किया जा रहा है। वही प्रदेश में इस वर्ष से ही 32 हिंदी माध्यम की स्वामी आत्मानंद शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भी संचालित हो रही है। इस वर्ष 76 नए अंग्रेजी माध्यम के आत्मानाद स्कूल की स्वीकृति हुई है। ,इससे पहले प्रदेश में 171 आत्मानंद स्कूल संचालित थे। इस तरह से प्रदेश में कुल 247 अंग्रेजी माध्यम के और 32 हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित है।

 लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश देखें 👇- 


Post a Comment

0 Comments