शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक ,,, 17 बिंदुओं पर होगी चर्चा Big meeting of education department,,, 17 points will be discussed

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा का 17 बिंदुओं में निर्देश जारी , परीक्षा परिणाम की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा State Project Office Samagra Shiksha issued instructions in 17 points, many important points including review of examination results will be discussed

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी , जिला परियोजना अधिकारी , जिला मिशन समन्वयकों को 10 अगस्त को 17 बिंदुओं में होने वाली बैठक हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशानुसार इस त्रैमासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण अजेंडाओं पर चर्चा होगी जैसे - बच्चों की शतप्रतिशत दाखिला एवं नियमित उपस्थिति , कक्षा अनुरूप दक्षता , पालक टीचर मीटिंग , आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालयों में सामंजस्य सहित 17 बिंदु निर्धारित किए गए है। 

निम्न 17 बिंदुओं पर होगी चर्चा 👇- 

1. 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों की शाला में प्रवेश एवं नियमित उपस्थिति। 

2. विगत परीक्षा परिणाम पर चर्चा एवं सुधार हेतु आवश्यक कार्य योजना। 

3. बच्चों में आयु अनुरूप दक्षता जैसे - वर्णमाला का पहचान , शब्द पहचान , छोटे - छोटे वाक्य , कहानी , कविता वाचन , जोड़ , घटाव , गुणा , भाग आदि। 

4.अंगना म शिक्षा कार्यक्रम पर चर्चा। 

5. अंगना म शिक्षा से जुडी माताओं का स्कूल में आगमन। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 12 वां क़िस्त स्टेटस , लाभार्थी लिस्ट यहाँ ऐसे देखें। 

6. आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों में ट्विनिंग। 

7. बच्चों के पालक का मोबाइल नंबर लेकर ग्रुप बनाना और कहानी भेजना। 

8. शाला में नियमित रूप से पालक सम्मलेन। 

9. एसएमसी का नियमित प्रशिक्षण पर चर्चा। 

10. शाला  संसाधनों का बेहतर उपयोग। 

11. शालाओं को मिलने वाली बजट का समुचित उपयोग व व्यय योजना निर्माण। 

डीए ब्रेकिंग - महंगाई भत्ता में 04 फ़ीसदी की वृद्धि ,, एरियस का भी होगा भुगतान। 

12. समग्र शिक्षा से प्राप्त बजट का smc / smdc से अनुमोदन पश्चात् व्यव। 

13. हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षक एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति। 

14. हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पुस्तकालय निर्माण। 

15. स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर चर्चा। 

16. शाला विकास योजना निर्माण। 

17. नियमित मासिक बैठक के साथ - साथ विशेष त्रिमासिक बैठक का आयोजन। 

विस्तृत अध्ययन हेतु निर्देश को नीचे डाउनलोड करें 👇- 


Post a Comment

0 Comments