प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वां क़िस्त जारी ,,किसानों को मिला दिवाली गिप्ट (PMKisan Nidhi 12th Instalment Status Check 2022 Online ) ऐसे देखें PM Kisan Samman Nidhi 12th Instalment Status Check 2022 Online At pmkisan.gov.in
a2zkhabri.com न्यूज़ - किसान सम्मान निधि की 12 वां क़िस्त आज जारी हो गई है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वां क़िस्त को आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान में किसान सम्मान सम्मलेन का उद्घाटन किया और इस अवसर पर देशभर के पंजीकृत किसानों के खाते में 2000 रु. ट्रांसफर किए। इस तरह से प्रधान मंत्री ने किसानों को दिवाली तोहफा दिया है. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रु. दिए जाते है। इस योजना की शुरुआत 01 दिसंबर 2018 से की गई थी। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 6000 रु. प्रदान किया जाता है।
Pradhan Mantri Kisan Nidhi 12th Kist Kab Ayega , Pradhan Mantri Kisan Nidhi 12th Kist Status Kaise Dekhen , PM Kisan Yojana Labharthi List , PM Kisan 12th Installment Date , PM Kisan Yojana , pmkisanyojana.gov.in , PM Kisan Nidhi 12Th Installment Status
लाभार्थी सूचि देखें 👇-
PM Kisan Nidhi 12th Instalment Status Check 2022 Online - लाभार्थी किसान द्वारा PM Kisan Yojana की 12 वीं क़िस्त के स्टेटस को मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से देख सकते है। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना 12th क़िस्त स्टेटस की जाँच करने के लिए मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को अनिवार्य कर दिया गया है। पहले आधार नंबर और बैंक खाते नंबर से स्टेटस की जाँच किया जाता था। अब केंद्र सरकार द्वारा बदलाव के बाद आधार नंबर के साथ - साथ अब मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से भी देखा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा 31 मई को 11 वां क़िस्त जारी की गई थी। वहीँ आज 12 वां क़िस्त जारी हो गई है।
इस पोस्ट में हम आप लोगो को 2 प्रमुख जानकारियां बताएँगे - सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कैसे करे, और फिर इस योजना के तहत जारी लाभार्थी सूचि को कैसे आसानी से मोबाइल पर देखें। यदि आप किसान है या आपके परिवार में किसान है तो कृपया इस जानकारी के माध्यम से आप प्रतिवर्ष 6000 रु. का लाभ ले सकते हैं। अतः जानकारी को अच्छे से देखें और समझें -
1. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन ऐसे करें।
2. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी लाभार्थी सूचि को देखें।
1. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन ऐसे करें - इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए कृपया ध्यान से देखें और पंजीयन प्रक्रिया को समझें -
स्टेप 02 - सर्च करने के बाद विभागीय वेबसाइट के होम / मेन पेज में चले जाए जहाँ आपको Farmers Karners के नीचे New Formers Registration का ऑप्शन दिखेगा जिसे ओपन करें।
स्टेप 03 - New Formers Registration ऑप्शन को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आधार नंबर एवं कैप्चा कोड को भरकर सर्च बटन पर क्लीक करना है।
स्टेप 04 - सर्च बटन को क्लीक करते ही अब आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप के स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे नाम, आधार नंबर, बैंक डिटेल , पता ,जमीन सम्बंधित दस्तावेज आदि की जानकारी को सही - सही भरकर सेव कर ले उसके बाद जानकारी को सबमिट कर दे।
इसके बाद आप पीएम किसान पोर्टल से ही फॉर्म की स्थिति का भी पता लगा सकते है। पता लगाने के लिए आपको किसान पोर्टल के मुख्य पेज में ही Status Of Self Registerd / CSC Farmers / स्व पंजीकृत किसान की स्थिति पर क्लीक करें। क्लीक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपने आधार नंबर को डालकर अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूचि देखनेके लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी का क्रमशः पालन करें -
स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल पर जाकर विभागीय वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in सर्च करें। सर्च करने के बाद Formers Corner / किसान कार्नर के नीचे दिए Benificiary List को ओपन करें।
स्टेप 02 - बेनिफिशरी लिस्ट को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको दिए गए जानकारी अनुसार State / राज्य का नाम , District / जिला का नाम , Sub डिस्ट्रिक्ट , Block का नाम एवं village गांव के नाम को सेलेक्ट कर गेट रिपोर्ट / Get Report पर क्लीक करें।
क्लीक करते ही आपके गांव के लाभान्वित किसानों की सम्पूर्ण सूचि आपके सामने आ जाएगी। जिसमे से आप अपना , अपने परिवार या गांव के किसी भी किसान के नाम को लाभान्वित सूचि में देख सकते है।
नोट - स्टेटस , लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए आधार नंबर के स्थान पर मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर सकते है।
0 Comments