जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश ,, पहले सीएसी अपने स्कूल में पढ़ाये तीन कालखंड ,, फिर अन्य स्कूलों में जाएं अकादमिक सहयोग हेतु CAC Will Go To Other Schools Only Ofter Teaching Three Periods

जिला शिक्षा अधिकारी के सख्त निर्देश ,, पहले सीएसी अपने स्कूल में पढ़ाये तीन कालखंड ,, फिर अन्य स्कूलों में जाएं अकादमिक सहयोग हेतु CAC Will Go To Other Schools Only Ofter Teaching Three Periods 

a2zkhabri.com न्यूज़ - प्रदेश में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 16 जून से हो गई है। राज्य शासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में 16 जून से 15 जुलाई तक प्रवेश उत्सव भी मनाए जा रहे है। नए सत्र के शुरुआत होते ही विभागीय अधिकारियों के कई दिशा निर्देश भी जारी हो गए है। कोरोना काल में पिछले दो साल से पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई हेतु विभाग द्वारा लगातार निर्देश जारी हो रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने भी नए सत्र के शुरुआत से ही सभी संकुल समन्वयकों , प्राचार्यों और जिला के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं हेतु कई बिंदुओं में निर्देश जारी किए है। 

नवोदय विद्यालय चयन लिस्ट 2022 यहाँ देखें। 

संकुल समन्वयकों को पहले मूल शाला में तीन कालखंड पढ़ाने निर्देश - नया सत्र के पहले दिन से ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने जिले के सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश जारी कर कड़ी चेतावनी दी है कि सभी सीएसी प्रतिदिन अपने मूल शाला में पहले तीन कालखंड अध्यापन कराने के बाद ही अन्य शालाओं में अकादमिक सहयोग हेतु जाएंगे और विभागीय कार्य में सहयोग करेंगे। वैसे राज्य स्तर से भी इस सम्बन्ध में कई निर्देश जारी हो चुके है। वही संकुल समन्वयकों को अपने मूल शाला को आदर्श स्कूल बनाने का लक्ष्य भी दिया गया है। 

ब्रेकिंग- शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति के निर्देश ,, जाने कैसे काम करेगा एप्लीकेशन। 

शिक्षकों , संकुल समन्वयकों एवं प्राचार्यों की ऑनलाइन उपस्थिति के निर्देश - जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने शिक्षकों के समय पर नियमित उपस्थिति बनाए रखने हेतु एक नया प्रयोग कर रहे है। जिला के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं प्राचार्यों को टीएसएमएस एप्प - मुंगेली के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। उक्त एप्प के माध्यम से शिक्षक स्कूल जाते ही क्यूआर कोड सकें कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते है। उक्त एप्प सम्बंधित स्कूल क्षेत्र में ही काम करती है। उक्त एप्प के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही यह जान जाते है की आज जिले के कितने शिक्षकों की शाला में उपस्थिति है। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा CAC को जारी निर्देश - 

1. निर्धारित समय में अपने विद्यालय में उपस्थित देते हुए समस्त शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने प्रेरित करे।

2. आप प्रथम 3 काल खंड अपने विद्यालय में उपस्थित रहते के बाद ही अन्य विद्यालय में अकादमिक कार्य हेतु जाए।आप प्रत्येक माह में अपने द्वारा विजिट किए गए विद्यालय के संबध में समीक्षा बैठक में विस्तृत जानकारी देवे और क्या सुधार हो सकता है इस पर मिलकर चर्चा करे। 

3.  पूर्व में प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय में चल रहे लेखन कार्य को कल से ही पुनः प्रारंभ करवाएं ताकि बच्चे तत्काल  सीखने हेतु प्रेरित हो जाए

4. इस ग्रुप को नियमित अंतराल पर चेक करते है जिससे तत्परता से कार्य पूर्ण किया जा सके। कोई भी msg हो respond जरूर करे।

5. विद्यालय स्तर अथवा कार्य के दौरान कोई समस्या आने पर मुझे तत्काल सूचित करे।

Post a Comment

1 Comments

  1. कोई इस आदेश का पालन नहीं कर रहा है और घूम रहे हैं मस्त गुरुजी

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)