शिक्षक ब्रेकिंग - क्यूआर कोड स्केन कर आज से उपस्थिति दर्ज करने निर्देश जारी Teachers Attendance - Instruction Issued To Register Attendance By Scanning QR Code From Today

शिक्षकों को क्यूआर कोड स्केन कर उपस्थिति दर्ज करने निर्देश जारी ,, जाने कौन सा एप्प का होगा उपयोग Teachers Attendance - Instruction Issued To Register Attendance By Scanning QR Code From Today 

a2zkhabri.com मुंगेली - प्रदेश में 16 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र शुरुआत होते ही मुंगेली जिले में शिक्षकों के उपस्थिति के सन्दर्भ में अपनाए जा रहा ऑनलाइन प्रयोग चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय के निर्देशानुसार जिले के समस्त शिक्षाक एवं शिक्षिकाओं को गूगल प्ले स्टोर से TSMS - Mungeli एप्प डाउनलोड करवाया गया है। सभी स्कूलों को ZIP के माध्यम से क्यूआर कोड उपलब्ध कराया। उक्त क्यूआर कोड को स्कूल के समस्त स्टाफ टीएसएमएस / TSMS - Mungeli एप्प से स्केन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। 

संभवतः राज्य का पहला मामला - अभी तक के मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय द्वारा ही मुंगेली जिला में ये ट्रिक अपनाया जा रहा है। अन्य जिलों से फिलहाल ऐसी खबर की कोई जानकारी नहीं आई है। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा हमेशा नया - नया प्रयोग कराया जाता है। कई बार उनकी योजनाओं में भारी विवाद की स्थिति भी निर्मित होते आई है। 


स्कूल में ही स्केन होगा क्यूआर कोड - शिक्षकों के नियमित और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से टीएसएमएस एप्प के माध्यम से क्यूआर कोड स्केन कर उपस्थिति दर्ज कराने की योजना के तहत सिर्फ स्कूल से ही अथवा स्कूल के आसपास से ही स्केन किया जा सकता है। अन्य जगहों पर यह एप्प काम नहीं करेगा। उक्त एप्प को जीपीएस और लोकेशन के माध्यम से सम्बंधित स्कूल क्षेत्र से जोड़ दिया गया है। नए सत्र के शुरुआत में ही इस योजना की मुंगेली जिले में खासी चर्चा है। वही कई शिक्षक संगठन द्वारा इस प्रकार की गतिविधि का विरोध शुरू हो गया है। वैसे भी कई योजनाओं को एक जिले से पुरे राज्य में लागू होने में ज्यादा देर नहीं लगती। 

जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा 23 बिंदुओं में जारी निर्देश देखें 👇- 

1. 16 जून शाला प्रवेश उत्सव हेतु प्रत्येक शाला ने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र दे दिया कि नहीं पता लगाकर बताएं ।

2. कल सभी प्राचार्य, प्र पा, सीएसी, शिक्षक TSMS लॉगिन कर लें ।

3. 16 जून को शत प्रतिशत शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे, सभी QR code स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे । 

4. रंग रोगन पूर्ण हुआ कि नहीं।

5. प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हुआ कि नहीं।

6. पाठ्य पुस्तक, गणवेश का पैकेजिंग हो गया कि नहीं ।

7. स्कूलों की साफ सफाई पूर्ण हुआ कि नहीं।

8. एमडीएम की तैयारी है कि नहीं।

9. Hs,HSS में गणवेश पर निर्णय हो गया कि नहीं।

10. Hs, HSS में टाइम टेबल बन गया कि नहीं ।

11. 16 जून से पूरे 6 घंटे शाला संचालन सुनिश्चित करें , जल्दी छुट्टी देने पर कार्यवाही करेंगे।

12. शुल्क के साथ रसीद देना सुनिश्चित करें , इस मामले में जिला कार्यालय को कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ।

13. संवर्धन कार्यक्रम (पोषित शाला का शैक्षिक समर्थन ) 16 जून से ही प्रारंभ करेंगे । प्रतिदिन कौन कौन व्याख्या ms में, शिक्षक ps में जायेंगे तय कर दें , इसकी मॉनिटरिंग करें।

14. चार सदनों का निर्माण कर सम्पूर्ण शाला संचालन सदनों के साथ करेंगे । 

15. उमंग कार्यक्रम के तहत आकर्षक प्राचार्य कक्ष , कार्यालय कक्ष, स्टाफ कक्ष , विज्ञान कक्ष, कक्षा कक्ष का नोडल स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न करें 30 जून तक ।

16. जुलाई माह में विकास खंड स्तर एवम अगस्त माह में जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा ।

17. जून माह के अंत में मासिक टेस्ट लिया जाएगा ।

18. लिखित अभ्यास 16 जून से ही प्रारंभ किया जाय ।

19. वृक्ष मित्र योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी एक फलदार पौधा 30 जून तक लगाएगा , सुनिश्चित करें। 

20. टाई बेल्ट, जूता मोजा अनिवार्य करें , मॉनिटरिंग करें , 1जुलाई तक 100% उपलब्धि हासिल करें ।

21. कक्षा 9 -12 के विद्यार्थियों को टिफिन, पानी का बॉटल लाने प्रोत्साहित करें ।

22. मध्यांतर के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति कम नहीं होना चाहिए ।

23. प्रतिदिन सदन के माध्यम से खेल,सांस्कृतिक, ललितकला, साहित्यिक, विज्ञान की गतिविधियां एक घंटा करना सुनिश्चित करें ।

सभी नोडल प्राचार्य कार्यवाही सुनिश्चित कर मुझे अवगत कराएं ।

Post a Comment

0 Comments