पदोन्नति अपडेट - पात्र शिक्षकों के दस्तावेज जमा करने निर्देश ,, विषयवार एवं सत्र वार पात्र शिक्षकों की सूचि जारी Promotion Update - Instructions For Submission Of Documents Of Eligible Teachers , Subject Wise And Session Wise List Of Eligible Teachers Released

पदोन्नति की प्रक्रिया पुनः शुरू - पात्र शिक्षकों के दस्तावेज जमा करने जेडी कार्यालय निर्देश जारी , विषयवार पात्र शिक्षकों की सूचि देखें Promotion Update - Instructions For Submission Of Documents Of Eligible Teachers , Subject Wise And Session Wise List Of Eligible Teachers Released 

a2zkhabri.com बिलासपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नति की प्रक्रिया पुनः शुरू हो रही है। हालाँकि अभी 24 जून को इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट में सुनवाई होना है।  मिली जानकारी के अनुसार इस बार सम्बवतः पदोन्नति प्रक्रिया से स्टे हट जाएगी।  यही कारण है कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी एक बार फिर पदोन्नति की कार्यवाही पुनः शुरू कर दिए है। कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सभी  जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर विषयवार एवं सत्र वार पात्र शिक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। पात्र शिक्षकों की सूचि एवं जेडी कार्यालय का आदेश नीचे डाउनलोड करें। 

पात्र शिक्षकों की सूचि एवं आदेश - 

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेशानुसार हिंदी साहित्य (स्नातक ) एवं संस्कृत साहित्य (स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ) विषय के अंतर्गत ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति अथवा वरिष्ठता दिनांक 21.06.2007 तक , अंग्रेजी साहित्य 22.10.19 तक (एलबी संवर्ग में तीन वर्ष अनिवार्य नियमानुसार ) , गणित 06.09.2019 तक एवं विज्ञान विषय 29.07.2008 तक नियुक्ति वाले शिक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल - अचल संपत्ति जमा करने कहा गया है। ताकि पदोन्नति की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। 

आदेश एवं पात्र शिक्षकों की सूचि डाउनलोड करें 👇- 

हिंदी एवं संस्कृत विषय पात्र शिक्षक । 

गणित विषय पात्र शिक्षक । 

अंग्रेजी विषय पात्र शिक्षक । 

जीव विज्ञान सूचि। 

Post a Comment

0 Comments