ओपन स्कूल - 10 वीं , 12 वीं परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित Application Invited For Chhattisgarh Open School Class 10th , 12th Main Examination

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा कार्यक्रम जारी ,, अब वर्ष में दो बार आयोजित होगी मुख्य परीक्षा , आवेदन जारी Application Invited For Chhattisgarh Open School Class 10th , 12th Main Examination 2022 And 2023 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने परीक्षा कार्य योजना 2022 एवं 2023 जारी कर दी है। प्रदेश में अब छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड वर्ष में दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित करेगी। उक्त परीक्षा में सामान्य परीक्षार्थी और अवसर परीक्षार्थी आवेदन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। जारी अधिसूचना अनुसार अब साल में अप्रैल एवं सितम्बर के महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी। माह सितम्बर में आयोजित होने वाले परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं ओपन स्कूल बोर्ड बरीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्र , छात्राएं दिए गए अधिसूचना में जानकारी अनुसार आवेदन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। 

अधिसूचना डाउनलोड करें - 

सितम्बर परीक्षा में आवेदन की तिथि - 

सामान्य शुल्क - 16 जनवरी से 30 जून तक। 

विलम्ब शुल्क - 01 जुलाई से 15 जुलाई तक। 

अवसर परीक्षार्थी - अप्रैल परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिन से सामान्य शुल्क के साथ 30 जून तक और विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई से 15 जुलाई तक। 

सितम्बर 2022 की परीक्षा में निम्नानुसार सम्मिलित हो सकते है - 

1. हाई स्कूल - ऐसे छात्र जिन्होंने 31.07.2022  को 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वे हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। 

2. हायर सेकेंडरी - 2020 या उसके पूर्व कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र सितम्बर 2022 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇- 



Post a Comment

0 Comments