ब्रेकिंग - पदोन्नति की कार्यवाही पुनः शुरू ,, गोपनीय प्रतिवेदन सहित अन्य जानकारी जमा करने निर्देश जारी Promotion Proceedings Resumed , Instructions Issued For Submission Of Confidential Report And Other Information

संयक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर का निर्देश जारी , पदोन्नति की कार्यवाही हेतु जरुरी दस्तावेज जमा करने निर्देश जारी Promotion Proceedings Resumed , Instructions Issued For Submission Of Confidential Report And Other Information 

a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर संभाग को सहायक शिक्षक एलबी / ई संवर्ग से शिक्षक एलबी / ई संवर्ग के पदों में पदोन्नति हेतु जिला वार पात्र सहायक शिक्षकों की गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल - अचल संपत्ति की जानकारी जमा करने निर्देश दिया है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा पात्र सहायक शिक्षकों की सूचि समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। 

05 फीसदी डीए बढ़ाने की तैयारी ,, देखें सैलरी केलकुलेशन। 

24 जून को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई - प्रदेश में चल रहे स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नति प्रक्रिया में हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। आगामी 24 जून को इस पर सुनवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारीयों के तरफ से पूरी जानकारी तैयार है। 24 जून को सुनवाई के बाद स्टे हटने की पूरी संभावना है। यही कारण है कि एक बार फिर विभागीय अधिकारी पदोन्नति की कार्यवाही को पुनः शुरू कर रहे है। 

जेडी कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी निर्देश देखें - 

01 अप्रैल 2022 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि जारी - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूचि भी जारी कर दी है। बिलासपुर संभाग के समस्त सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग नीचे दिए गए लिंक से अंतिम वरिष्ठता सूचि को डाउनलोड कर सकते है। 

0104.22 की स्थिति में वरिष्ठता सूचि एवं जेडी कार्यालय का आदेश डाउनलोड करें 👇- 

सहायक शिक्षक एलबी वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments