राज्य में वन नेशन वन राशन योजना लागू ,, अब राज्य के किसी भी सरकारी राशन दूकान से खरीद सकते है राशन सामग्री Ration Card Holders Will Now Be Able To Take Ration Material From Any Ration Shop In The State , One Nation One Ration Is Implemented In The State
a2zkhabri.com बिलासपुर - केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में इसी महीने से वन नेशन वन कार्ड योजना को लागू कर दिया है। इसी के साथ ही राशन कार्ड धारक प्रदेश के किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दूकान से खाद्यान्न खरीद सकते है। केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन योजना प्रदेश में इसी माह मार्च 2022 से लागू हो गई है। ई - पास मशीन के जरिए राशन दुकानदार कार्ड धारकों को खाद्यान का वितरण करेंगे।
ब्रेकिंग - अब ऑनलाइन नामांतरण ऐसे कराएं,,, पटवारी और तहसील के चक्कर से मुक्ति पाएं।
प्रदेश में 13 हजार 294 शासकीय उचित मूल्य की दूकान - छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिलहाल 13 हजार 294 शासकीय उचित मूल्य की दूकान संचालित है। इनमे 12 हजार 322 दुकानों में ई - पास मशीन लग गई है। शेष 972 शासकीय उचित मूल्य दूकान में ई -पास लगाना बाकी है। प्रदेश में वन नेशन वन कार्ड योजना लागू होने के बाद अब राशन कार्ड धारी प्रदेश के ई - पास मशीन वाली राशन दूकान से खाद्यान खरीद सकेंगे। प्रदेश के जिन 972 राशन दुकानों में ई - पास मशीन नहीं है वहां टेबलेट से ही राशन सामग्री भुगतान होता रहेगा।
इसे भी देखें - श्रमिक कार्ड ऐसे बनवाएं , मिलेंगे कई फायदे,,,
नारायणपुर , बीजापुर , सुकमा एवं दंतेवाड़ा में यह सुविधा उपलब्ध नहीं - नारायणपुर , बीजापुर , सुकमा एवं दंतेवाड़ा में ई - पास मशीन नहीं लगने के कारण यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है। राज्य शासन ने उचित मूल्य दूकान दारों को हर माह आबंटन अनिवार्य रूप से लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि खाद्यान भंडारण में लापरवाही बरतने पर परिवहनकर्ता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। राशन दुकान संचालन करता को हर माह 5 तारिक तक खाद्यान भण्डारण हेतु आवश्यक राशि एवं डीडी जमा करने होंगे।
ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ सरकारी राशन दूकान संचालन हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी , ऐसे करें आवेदन।
अफसर करेंगे मॉनिटरिंग - राशन कार्ड धारकों को समय पर खाद्यान की आपूर्ति हो रही है या नहीं , ई - पास मशीन के जरिए दूकान संचालक आपूर्ति कर रहे है या नहीं , इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा खाद्य विभाग के अधिकारीयों को दी गई है। ई - पास मशीन में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर सम्बंधित उचित मूल्य की दूकान संचालक द्वारा 24 घंटे के अंदर सहायक प्रोग्रामर खाद्य निरीक्षक को जानकारी देनी होगी। 48 घंटे के भीतर तकनिकी खराबी को दूर करने की सख्त हिदायत दी गई है।
इसे भी देखें - आधार कार्ड अपडेट प्रोसेस यहाँ देखें , फोटो , मोबाइल नंबर , पता ऐसे चेंज करें।
वन नेशन वन राशन योजना राज्य में मार्च 2022 से लागू - छत्तीसगढ़ प्रदेश में केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन योजना मार्च 2022 से लागू हो गई है। ई - पास मशीन सुविधा वाले दूकान से हितग्राही अब प्रदेश के किसी भी हिस्से से राशन समाग्री की खरीदी कर सकती है। उक्त योजना के लागू होने से ऐसे लोगो को काफी राहत मिलेगी जो राज्य के किसी शहर में मजदूरी करने गए होंगे। अब उन्हें उसी शहर से ही हर माह राशन सामग्री उपलब्ध। वन नेशन वन राशन योजना लागू होते ही हितग्रही अब इस योजना का लाभ लेना भी शुरू कर दिए है।
0 Comments