09 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट होगा पेश ,, इस बार के बजट में कर्मचारियों को मिलेगी सौगात Chhattisgarh Budget Will Be Presented On March 09 , OPS Will Be Restored
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बार 09 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ बजट सत्र की शुरुआत 07 मार्च 2022 से शुरू हो रही है। सत्र की शुरुआत राज्य पाल के अभिभाषण से होगी। राज्य पाल के अभिभाषण के बाद अनुपूरक बजट पेश की जाएगी। वही 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वही 09 मार्च को दोपहर 12 बजे माननीय मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में कर्मचारियों की खास नजर रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को इस साल के बजट में बड़ी सौगात मिलने की पूरी संभावना है।
पिंगुआ कमिटी के बैठक के बाद पुरानी पेंशन लागु होने की उम्मीद जगी - 03 मार्च को राज्य सरकार द्वारा गठित पिंगुआ कमिटी और राज्य के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में बड़ी बैठक हुई थी। बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु गंभीर है, संभवतः इसी बजट सत्र में ही पुरानी पेंशन की बहाल हो जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की सौगात के बाद अब छत्तीसगढ़ शासन की भी अब अपने कर्मचारियों को ओपीएस की सौगात देने की बारी है।
ओपीएस के आलावा महंगाई भत्ते पर भी नजर - कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के बाद और प्रमुख मांग है तो वेतन विसंगति और लंबित महंगाई भत्ता। हालाँकि उस दिन में बैठक के बाद 3 से 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के उम्मीद है। वही राज्य कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रही है वही केंद्रीय कर्मचारी सहित कई राज्यों के कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रही है। वही केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को होली पर 3 फीसद महंगाई भत्ते की और सौगात देंगे। राज्य में लंबित महंगाई भत्ता का लगातार नहीं मिलने से राज्य के कर्मचारियों का नाराजगी लगातार बढ़ते ही जा रही है।
0 Comments